ETV Bharat / state

इदरीश बाबा को मिला उत्तराखंड फुटबॉल रत्न, देहरादून फुटबॉल एकेडमी ने किया सम्मानित - फुटबॉल कोच मो. इदरीश बाबा

मो. इदरीश बाबा ने अपना सारा जीवन फुटबॉल को दिया है. लेकिन आज तक सरकार के उन्हें कभी भी सम्मानित नहीं किया था.

मो. इदरीश बाबा
मो. इदरीश बाबा
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 3:39 PM IST

रानीखेत: गंभीर बीमारी से जूझ रहे वयोवृद्ध फुटबॉल कोच मो. इदरीश बाबा को देहरादून फुटबॉल एकेडमी ने उत्तराखंड फुटबॉल रत्न अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया है. उन्हें बेस्ट फुटबॉल कोच और प्रमोटर के लिए ऑनलाइन इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

बता दें कि बा‌बा की हालत नासाज बनी हुई है. उन्हें आज तक कोई सम्मान नहीं मिला था, जीवन के अंतिम पलों में बाबा को यह सम्मान मिलने से खेल प्रेमियों में खुशी है. खेल प्रेमी भी सरकार से उन्हें बड़े सम्मान से नवाजे जाने की मांग कर रहे थे.

Baba
बाबा को किया गया सम्मानित

पढ़ें- देहरादून: सरकार कर रही नजूल नीति लाने की तैयारी, लोगों को मिलेगी राहत

मो. इदरीश बाबा ने फुटबॉल खिलाड़ियों का तराशने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया. उन्होंने शादी भी नहीं की थी. अपने पास जमा पूंजी भी खिलाड़ियों पर लगा दी. पिछले दो माह से वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव में वह मुफलिसी के दिन गुजार रहे थे. खेल प्रेमियों ने बाबा को अस्पताल भर्ती कराया. उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की. फिलहाल, बाबा की हालत नाजुक बनी हुई है.

वहीं, स्थानीय लोग काफी लंबे समय से बाबा को फुटबॉल में उनके योगदान के लिए सम्मान देने की मांग उठा रहे थे. इधर, देहरादून फुटबॉल एकेडमी इसके लिए आगे आई है. एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एकेडमी ने उन्हें उत्तराखंड फुटबॉल रत्न अवॉर्ड 2020 बेस्ट फुटबॉल कोच और प्रमोटर का पुरस्कार दिया है. अभी यह पुरस्कार ऑनलाइन घोषित किया है. कुछ दिनों में बाबा को सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने बाबा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन को भी उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए.

रानीखेत: गंभीर बीमारी से जूझ रहे वयोवृद्ध फुटबॉल कोच मो. इदरीश बाबा को देहरादून फुटबॉल एकेडमी ने उत्तराखंड फुटबॉल रत्न अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया है. उन्हें बेस्ट फुटबॉल कोच और प्रमोटर के लिए ऑनलाइन इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

बता दें कि बा‌बा की हालत नासाज बनी हुई है. उन्हें आज तक कोई सम्मान नहीं मिला था, जीवन के अंतिम पलों में बाबा को यह सम्मान मिलने से खेल प्रेमियों में खुशी है. खेल प्रेमी भी सरकार से उन्हें बड़े सम्मान से नवाजे जाने की मांग कर रहे थे.

Baba
बाबा को किया गया सम्मानित

पढ़ें- देहरादून: सरकार कर रही नजूल नीति लाने की तैयारी, लोगों को मिलेगी राहत

मो. इदरीश बाबा ने फुटबॉल खिलाड़ियों का तराशने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया. उन्होंने शादी भी नहीं की थी. अपने पास जमा पूंजी भी खिलाड़ियों पर लगा दी. पिछले दो माह से वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव में वह मुफलिसी के दिन गुजार रहे थे. खेल प्रेमियों ने बाबा को अस्पताल भर्ती कराया. उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की. फिलहाल, बाबा की हालत नाजुक बनी हुई है.

वहीं, स्थानीय लोग काफी लंबे समय से बाबा को फुटबॉल में उनके योगदान के लिए सम्मान देने की मांग उठा रहे थे. इधर, देहरादून फुटबॉल एकेडमी इसके लिए आगे आई है. एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एकेडमी ने उन्हें उत्तराखंड फुटबॉल रत्न अवॉर्ड 2020 बेस्ट फुटबॉल कोच और प्रमोटर का पुरस्कार दिया है. अभी यह पुरस्कार ऑनलाइन घोषित किया है. कुछ दिनों में बाबा को सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने बाबा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन को भी उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए.

Last Updated : Aug 30, 2020, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.