अल्मोड़ाः चौखुटिया के खीड़ा गांव में बादल फटने से आई आपदा के दौरान लापता हुए एक वृद्ध का शव बरामद हुआ है. हादसे के बाद से ही लगातार खोजबीन अभियान जारी था. इसी क्रम में आज पोकलैंड के माध्यम से शव को मलबे के नीचे से निकाला गया है. वहीं, प्रशासन आपदा से हुए नुकसान के आकलन में जुट गया है.
बीते दो जून को चौखुटिया क्षेत्र के खीड़ा गांव में शाम के समय बादल फटने से बाढ़ आ गई थी. बादल फटने के बाद पानी के बहाव में ग्रामीणों के मकान, जमीनें, मवेशी बह गए थे. इस तबाही में दर्जनों मवेशियों के साथ एक 80 वर्षीय बुजुर्ग राम सिंह भी लापता हो गए थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई थी. काफी खोजबीन के बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला. इसी क्रम में तीन दिनों की लगातार तलाशी अभियान के बाद मंगलवार को पोकलैंड की सहायता से शव को मलबे से बरामद किया गया.
ये भी पढ़ेंः 'चीतों' की फुर्ती से बची 4 जिंदगियां, पदक के लिये भेजा गया नाम
उधर, घटना के बाद द्वाराहाट विधायक महेश नेगी और अल्मोड़ा जिलाधिकारी के साथ आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व की टीमें घटना स्थल पहुंच गई थी. प्रशासन की मानें तो खीड़ा गांव के जुकानी, बाजपुर तोक के 52 परिवार इस आपदा से प्रभावित हुए हैं. जिसमें ग्रामीणों की करीब एक हजार नाली कृषि भूमि भी तबाह हुई है. बादल फटने से 38 भवनों में मलबा घुस गया था. 13 मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. इनमें 4 भवन पूरी तरह जमींदोज हो चुके हैं. साथ ही छह पेयजल योजनाएं भी ध्वस्त हुईं हैं.