ETV Bharat / state

द्वाराहाट की सुरभि रौतेला बनी सेना में लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी की लहर - daughter of Dwarahat Surbhi Rautela

अल्मोड़ा की बेटी सुरभि रौतेला ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. सुरभि का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए हुआ है. उनकी इस उपलब्धि से परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

Surbhi Rautela became lieutenant in Indian army
सुरभि रौतेला बनी सेना में लेफ्टिनेंट
author img

By

Published : May 6, 2022, 5:21 PM IST

अल्मोड़ा: द्वाराहाट की बेटी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. द्वाराहाट के विजयपुर गांव की सुरभि रौतेला का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है. उनकी इस सफलता से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है.

सुरभि रौतेला की प्रारंभिक शिक्षा नगर के द्वाराहाट केपीएस, यूनिवर्सल कॉन्टवेंट और हल्द्वानी स्थिति निर्मला कॉन्वेंट से हुई. उसके बाद सुरभि ने इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से सिविल से बीटेक किया. सुरभि ने बताया कि 23 मई से चेन्नई में उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: सहायक अध्यापक एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने किया सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका

सुरभि ने अपनी सफलता पर गुरूजनों के साथ माता-पिता, दादा, दादी का विशेष सहयोग बताया है. उन्होंने कहा कि खुद पर विश्वास एवं मेहनत से ही वह इस पद के लिए चयनित हुई हैं. सुरभि के लेफ्टिनेंट के लिए चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष जताया है. सुरभि के पिता वीरेंद्र सिंह रौतेला हल्द्वानी में व्यवसाय करते हैं. जबकि, उनकी मां जया रौतेला भी द्वाराहाट में व्यवसाय करती है.

अल्मोड़ा: द्वाराहाट की बेटी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. द्वाराहाट के विजयपुर गांव की सुरभि रौतेला का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है. उनकी इस सफलता से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है.

सुरभि रौतेला की प्रारंभिक शिक्षा नगर के द्वाराहाट केपीएस, यूनिवर्सल कॉन्टवेंट और हल्द्वानी स्थिति निर्मला कॉन्वेंट से हुई. उसके बाद सुरभि ने इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से सिविल से बीटेक किया. सुरभि ने बताया कि 23 मई से चेन्नई में उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: सहायक अध्यापक एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने किया सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका

सुरभि ने अपनी सफलता पर गुरूजनों के साथ माता-पिता, दादा, दादी का विशेष सहयोग बताया है. उन्होंने कहा कि खुद पर विश्वास एवं मेहनत से ही वह इस पद के लिए चयनित हुई हैं. सुरभि के लेफ्टिनेंट के लिए चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष जताया है. सुरभि के पिता वीरेंद्र सिंह रौतेला हल्द्वानी में व्यवसाय करते हैं. जबकि, उनकी मां जया रौतेला भी द्वाराहाट में व्यवसाय करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.