सोमेश्वर: अल्मोड़ा के सोमेश्वर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगाए गए. टीकाकरण अभियान सुबह से देर शाम तक चला. टीका लगवाने में कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में टीकाकरण अभियान चलाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों को कोरोना के टीके लगाए गए. कुल 108 कर्मचारियों को टीका लगाया गया. पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. सुधीर गुप्ता, सेक्टर मजिस्ट्रेट कृष्ण सिंह कन्याल और डॉ. आनंद नारायण तिवारी की देखरेख में ये टीकाकरण अभियान देर शाम तक चला.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: 992 सरकारी स्कूलों में मुकम्मल होगी पेयजल व्यवस्था, बच्चों को राहत
डॉ. आनंद नारायण तिवारी ने बताया कि सोमेश्वर क्षेत्र में पहले दौर के टीकाकरण के लिए 142 लोगों को चिह्नित किया गया था. इनमें से 108 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया. जिन कर्मचारियों ने टीका लगवाया, उनमें से किसी को भी टीका लगने के बाद किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण अभियान में सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
ये भी पढ़ें: वीडियो वायरल: रिहायशी इलाके में गुलदार की धमक, लोग खौफजदा
चिकित्साधिकारी डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण से वंचित रह गए लोगों का भी शीघ्र टीकाकरण किया जाएगा. जिन्हें टीका लगाया गया है, उन्हें अगले 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा.