अल्मोड़ा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जागेश्वर विधानसभा प्रभारी निशान्त पपनै और अल्मोड़ा प्रभारी संजय किरौला ने जिला कांंग्रेस कार्यालय अल्मोड़ा में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान विधानसभा प्रभारियों ने बूथ कांंग्रेस कमेटियों के गठन की जानकारी ली. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के चर्चा की गई.
बता दें कि शहर में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टीयों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने चुनावी रणनीति बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया. इस दौरान महंगाई, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों पर राज्य सरकार को ज्ञापन भेजने पर विचार विमर्श किया गया. वहीं, विधानसभा प्रभारियों ने कहा कि कांंग्रेस को मजबूत करने का काम करें ताकि आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांंग्रेस पार्टी मजबूती के साथ उभर कर सामने आये.
पढ़ें:भराड़ीसैंण विधानसभा सत्रः विपक्ष ने परिसर के बाहर दिया धरना, पीछे खड़े नजर आए स्पीकर
वहीं, इस मौके पर जागेश्वर विधानसभा प्रभारी निशान्त पपनै ने बताया कि अल्मोड़ा विधानसभा में बूथ कांग्रेस कमेटियों का गठन बड़ी तेजी के साथ हो रहा है. इन बूथ कांंग्रेस कमेटियों से निश्चित रूप से आने वाले समय में कांंग्रेस को मजबूती मिलेगी. अल्मोड़ा विधानसभा प्रभारी संजय किरौला ने कहा कि वर्तमान में जनता कांंग्रेस को आशा भरी दृष्टि से देख रही है. केवल जरूरत है एकजुट होकर मेहनत करने की.