सोमेश्वरः अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के रौलयांड़ा गांव में में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन कर डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर उन्हें याद किया. इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों पर हमला करते हुए संगठन को मजबूत करने पर चर्चा भी की.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोमेश्वर की एक बैठक न्याय पंचायत चनौदा के रौलयांड़ा गांव में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती और बूथ स्तर की समस्याओं पर चर्चा की गई. बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र बाराकोटी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों और आम लोगों की भारी उपेक्षा की है. कांग्रेस मिशन 2022 को सफल बनाने के लिए गांव-गांव भाजपा की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगी.
ये भी पढ़ेंः भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने चुनाव आयोग को दी गलत जानकारीः रघुनाथ
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर नयाल ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया. इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए भारतीय संविधान में उनके योगदान और जातिगत भेदभाव दूर करने की उनकी सोच को भी स्मरण किया. बैठक का संचालन न्याय पंचायत अध्यक्ष श्याम सिंह दोसाद ने किया.