अल्मोड़ा/काशीपुरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार का शोर थम गया है. इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंकी. अल्मोड़ा विधानसभा सीट में आज कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी दलों ने बाजार में शक्ति प्रदर्शन कर लोगों से जनसंपर्क किया. उधर, काशीपुर में भी कांग्रेस प्रत्याशी ने जुलूस निकालकर जनसंपर्क किया.
अल्मोड़ा में आज कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी, बीजेपी प्रत्याशी कैलाश शर्मा, यूकेडी प्रत्याशी भानु प्रकाश जोशी और आप प्रत्याशी अमित जोशी ने अपने-अपने समर्थकों के साथ बाजार में भ्रमण कर चुनावी प्रचार में अंतिम दिन ताकत झोंकी. इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा कि आज पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रहा है. लोग कांग्रेस के विकास की सोच के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इस बार कांग्रेस की भारी बहुमत के साथ जीत होगी.
ये भी पढ़ेंः बिंदी-चूड़ियां बांट रहे, इनसे पूछो रोजगार क्यों नहीं बांट रहे? - प्रियंका गांधी
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज काशीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह ने जुलूस निकालकर जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान नरेंद्र चंद्र सिंह ने कहा कि पिछले दिनों आम जनता के बीच में जाकर उन्होंने जो समस्याएं सुनी और देखी हैं. उन सभी समस्याओं का समाधान टीम वर्क के साथ किया जाएगा. कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह, उनकी पत्नी कामाक्षी सिंह और पूर्व सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी के पिता केसी सिंह बाबा ने अपने सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ रोड शो किया और कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की.