ETV Bharat / state

ऐतिहासिक सोमनाथ मेला मासी 2023 में शामिल हुए CM धामी, ₹5 लाख देने समेत की ये घोषणाएं - नकल विरोधी कानून

अल्मोड़ा में ऐतिहासिक सोमनाथ मेला मासी 2023 में सीएम पुष्कर धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बाला गोरिया पुस्तक का विमोचन किया. उन्होंने सोमनाथ मेले के लिए ₹5 लाख प्रदान करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण, मोटर मार्गों के सुधारीकरण, सिंचाई पंपिन योजना समेत विभिन्न जनकल्याणकारी घोषणाएं की.

CM Pushkar Dhami Released Bala Goria book
सोमनाथ मेला मासी 2023
author img

By

Published : May 8, 2023, 9:45 PM IST

अल्मोड़ाः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मासी के ऐतिहासिक सोमनाथ मेले में पहुंचे. इस दौरान मेला समिति की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि रामगंगा के इस पावन तट पर आना उनके लिए सौभाग्य की बात है. इस मौके पर उन्होंने मेले के भव्य आयोजन के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा भी की. सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार का एक साल पूरा हो गया है. जिसमें धर्मांतरण कानून, नकल विरोधी कानून, लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त एवं कठोर निर्णय लिए हैं. सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के लिए संकल्पबद्ध है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार नई खेल नीति, नई शिक्षा नीति, नई पर्यटन नीति, नई सौर ऊर्जा योजना, स्वरोजगार योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है. महिलाओं को सरकारी नौकरियों को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जा रहा है. राज्य आंदोलनकारियों को भी आरक्षण सरकार ने दिया है. सीएम धामी ने कहा कि मानसखंड के तहत कुमाऊं के धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बना दिया गया है. जिसे अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम से शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गरीब परिवारों को साल में तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दे रही है.

सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. G 20 की तीन बैठकों का आयोजन उत्तराखंड जैसे छोटे प्रदेश को मिलना सौभाग्य की बात है. इसकी एक बैठक रामनगर में संपन्न हो चुकी है. वहीं दो बैठकें और होनी हैं. जिससे उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा. जिससे यहां की संस्कृति, लोक कला और खान पान का प्रचार प्रसार होगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने के लिए हम दृढ़ संकल्प है.
ये भी पढ़ेंः मणिपुर हिंसा में फंसे उत्तराखंड के 15 छात्र, सीएम धामी ने वापसी के लिए उड्डयन विभाग को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमनाथ मेले के लिए 5 लाख रुपए देने घोषणा की. गगास भंडार गांव सिंचाई पंपिंग योजना को बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि भूमिया मंदिर, माहासीर संरक्षण को गति दी जाएगी. इस अवसर पर उन्होंने बाला गोरिया पुस्तक का भी विमोचन किया. उन्होंने द्वाराहाट विधानसभा के मासी स्थित अति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण, चौखुटिया स्थित प्रेमपुरी से छित्याड़ी-कोरनी तक मोटर मार्ग का नव निर्माण, चौखुटिया विकासखंड के ढौनारीठा चौरा मोटर मार्ग का सुधारीकरण, चौखुटिया से खीड़ा-खाडाखडक-झुमाखेत तक मोटर मार्ग बनाने, टूटी सड़कों की तत्काल मरम्मत कराई जाने, विधायक निधि से कटी सड़कों का परीक्षण करा उन्हें योजना में शामिल करने की घोषणा की.

अल्मोड़ाः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मासी के ऐतिहासिक सोमनाथ मेले में पहुंचे. इस दौरान मेला समिति की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि रामगंगा के इस पावन तट पर आना उनके लिए सौभाग्य की बात है. इस मौके पर उन्होंने मेले के भव्य आयोजन के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा भी की. सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार का एक साल पूरा हो गया है. जिसमें धर्मांतरण कानून, नकल विरोधी कानून, लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त एवं कठोर निर्णय लिए हैं. सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के लिए संकल्पबद्ध है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार नई खेल नीति, नई शिक्षा नीति, नई पर्यटन नीति, नई सौर ऊर्जा योजना, स्वरोजगार योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है. महिलाओं को सरकारी नौकरियों को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जा रहा है. राज्य आंदोलनकारियों को भी आरक्षण सरकार ने दिया है. सीएम धामी ने कहा कि मानसखंड के तहत कुमाऊं के धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बना दिया गया है. जिसे अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम से शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से गरीब परिवारों को साल में तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दे रही है.

सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. G 20 की तीन बैठकों का आयोजन उत्तराखंड जैसे छोटे प्रदेश को मिलना सौभाग्य की बात है. इसकी एक बैठक रामनगर में संपन्न हो चुकी है. वहीं दो बैठकें और होनी हैं. जिससे उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा. जिससे यहां की संस्कृति, लोक कला और खान पान का प्रचार प्रसार होगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने के लिए हम दृढ़ संकल्प है.
ये भी पढ़ेंः मणिपुर हिंसा में फंसे उत्तराखंड के 15 छात्र, सीएम धामी ने वापसी के लिए उड्डयन विभाग को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमनाथ मेले के लिए 5 लाख रुपए देने घोषणा की. गगास भंडार गांव सिंचाई पंपिंग योजना को बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि भूमिया मंदिर, माहासीर संरक्षण को गति दी जाएगी. इस अवसर पर उन्होंने बाला गोरिया पुस्तक का भी विमोचन किया. उन्होंने द्वाराहाट विधानसभा के मासी स्थित अति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण, चौखुटिया स्थित प्रेमपुरी से छित्याड़ी-कोरनी तक मोटर मार्ग का नव निर्माण, चौखुटिया विकासखंड के ढौनारीठा चौरा मोटर मार्ग का सुधारीकरण, चौखुटिया से खीड़ा-खाडाखडक-झुमाखेत तक मोटर मार्ग बनाने, टूटी सड़कों की तत्काल मरम्मत कराई जाने, विधायक निधि से कटी सड़कों का परीक्षण करा उन्हें योजना में शामिल करने की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.