ETV Bharat / state

सोमेश्वर के कांटली में बाल पुस्तक प्रदर्शनी, बच्चों को खेल-खेल में दिए पढ़ाई के टिप्स - बाल पुस्तक प्रदर्शनी

सोमेश्वर में 'रूम टू रीड' कार्यक्रम के तहत रीडिंग कैंप का आयोजन कर बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया. बच्चों को कहानियों कविताओं और अन्य ज्ञान पर बाल साहित्य की पुस्तकें भी भेंट की गईं. अभिभावकों ने बाल प्रहरी और अल्मोड़ा साहित्य संस्थान के प्रयासों की सराहना की.

Someshwar Children Competition
Someshwar Children Competition
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 1:27 PM IST

सोमेश्वर: बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी तथा बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा के तत्वाधान में 'रूम टू रीड' कार्यक्रम के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांटली के प्रांगण में रीडिंग कैंप में पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई, जहां बच्चों ने पुस्तकों की कहानियों तथा कविताओं का वाचन किया. इस दौरान बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता के बाद बाल साहित्य भेंट किया गया.

कार्यक्रम का संचालन बालप्रहरी पत्रिका के संपादक उदय किरौला ने किया. इस अवसर पर मोती प्रसाद साहू, संस्कृत प्रवक्ता केडी जोशी, अध्यापक हरेंद्र रावत, पंकज पाण्डेय ने बच्चों को पढ़ने की आदत के लिए प्रेरित किया और फायदे गिनाए. इस मौके पर आमंत्रित अभिभावकों ने कहा कि कोरोना काल में लगभग डेढ़ साल तक बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई. खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं हो पाई.

सोमेश्वर के कांटली में बाल पुस्तक प्रदर्शनी.

अभिभावकों ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कई बच्चों ने कविता वाचन, कहानी वाचन, चित्रकारी, बागवानी आदि रचनात्मक कार्यों में प्रतिभाग किया. शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई के लिए चलाए गए चैनलों से बच्चों को जोड़ने में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

पढ़ें- सीएम धामी ने Chardham Trail को दिखाई हरी झंडी, पुराने चारधाम मार्गों को खोजेंगे ट्रैकर्स

बालप्रहरी के संपादक उदय किरौला ने बच्चों को रोचक ढंग से कहानी सुनाई. उन्होंने बच्चों को ‘तोता कहता है’, ‘कितना बड़ा पहाड़’, जैसा मैं कहूं और बच्चे से बच्चा आदि खेल कराने के साथ ही घर पर सीखने के कई तरीके बताए. इस अवसर पर ग्राम प्रधान विमला काण्डपाल, ललित काण्डपाल, मुन्ना काण्डपाल, अम्बा भट्ट, भगवती काण्डपाल आदि मौजूद रहे.

सोमेश्वर: बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी तथा बाल साहित्य संस्थान अल्मोड़ा के तत्वाधान में 'रूम टू रीड' कार्यक्रम के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांटली के प्रांगण में रीडिंग कैंप में पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई, जहां बच्चों ने पुस्तकों की कहानियों तथा कविताओं का वाचन किया. इस दौरान बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता के बाद बाल साहित्य भेंट किया गया.

कार्यक्रम का संचालन बालप्रहरी पत्रिका के संपादक उदय किरौला ने किया. इस अवसर पर मोती प्रसाद साहू, संस्कृत प्रवक्ता केडी जोशी, अध्यापक हरेंद्र रावत, पंकज पाण्डेय ने बच्चों को पढ़ने की आदत के लिए प्रेरित किया और फायदे गिनाए. इस मौके पर आमंत्रित अभिभावकों ने कहा कि कोरोना काल में लगभग डेढ़ साल तक बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई. खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं हो पाई.

सोमेश्वर के कांटली में बाल पुस्तक प्रदर्शनी.

अभिभावकों ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कई बच्चों ने कविता वाचन, कहानी वाचन, चित्रकारी, बागवानी आदि रचनात्मक कार्यों में प्रतिभाग किया. शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई के लिए चलाए गए चैनलों से बच्चों को जोड़ने में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

पढ़ें- सीएम धामी ने Chardham Trail को दिखाई हरी झंडी, पुराने चारधाम मार्गों को खोजेंगे ट्रैकर्स

बालप्रहरी के संपादक उदय किरौला ने बच्चों को रोचक ढंग से कहानी सुनाई. उन्होंने बच्चों को ‘तोता कहता है’, ‘कितना बड़ा पहाड़’, जैसा मैं कहूं और बच्चे से बच्चा आदि खेल कराने के साथ ही घर पर सीखने के कई तरीके बताए. इस अवसर पर ग्राम प्रधान विमला काण्डपाल, ललित काण्डपाल, मुन्ना काण्डपाल, अम्बा भट्ट, भगवती काण्डपाल आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 25, 2021, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.