अल्मोड़ा: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावली को शत-प्रतिशत शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाये रखने के लिए निर्वाचन सत्यापन कार्यक्रम शुरु किया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने जिले में निर्वाचन सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) की लॉचिंग की. यह कार्यक्रम आगामी 15 अक्टूबर तक चलेगा.
बता दें कि आगामी 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को प्रारम्भ किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल कॉमन सर्विस सेंटर www.nvsp.in पर या ईआरओ ऑफिस और टॉल फ्री वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़े: बापू ने MP के छिंदवाड़ा से बजाई थी दुंदुभी, यहीं हुई थी असहयोग आंदोलन की पहली सभा
मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि जनपद के जिन इलाकों में इंटरनेट की सुविधा नहीं है. वहां बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म भरेंगे. साथ ही उन्होंने जनपद के उन नागरिकों से अपील की है जिनका नाम अभी तक निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं हो पाया है. साथ ही ऐसे नागरिक जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2020 को या उससे पहले 18 वर्ष की हो गयी है. वे सभी लोग मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किये जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के माध्यम से या अन्य माध्यमों से निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने को प्रयास करें.