अल्मोड़ा: जिले में परंपरागत कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने विभाग के अधिकारियों व सपोर्ट एजेंसियों से जुड़े लोगों के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर संबंधित अधिकारियों को उत्तराखंड के परंपरागत कृषि उत्पादों को बढ़ाने पर जोर दिया गया.
इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि आज जिला स्तरीय समन्वय समिति के माध्यम से परंपरागत कृषि विकास की समीक्षा बैठक ली गई है. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य उत्तराखंड में परंपरागत फसलों को बढ़ावा देना है, जिसके लिए जिले में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग व उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद के माध्यम से 450 क्लस्टर बनाए गए हैं, जिसके माध्यम से परंपरागत कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों के इन उत्पादों की मार्केटिंग पर भी काम किया जाएगा.
पढ़े- नंदप्रयाग और चमोली के बीच भूस्खलन से बाधित हुआ बदरीनाथ हाईवे, देखें विडियो
उन्होंने बताया इसके लिए हर क्षेत्र में एजेंसियों का गठन भी किया गया है, जिसके माध्यम से उत्तराखंड के इन कृषि उत्पादों को बाज़ार तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा, जिससे किसानों की आय में भी इजाफा होगा, साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में हो रहे पलायन पर भी लगाम लगाया जा सके.