अल्मोड़ा: दिल्ली से सराईखेत आ रही एक कार सल्ट के हिनौला के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए, जो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. वहीं घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रामनगर हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि लोग दिल्ली से सराईखेत गांव में पूजा के लिए आ रहे थे. तभी कार सल्ट विकासखंड के हिनोला के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में गिर गई. कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे. सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से निकालकर 108 सेवा के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल में भर्ती कराया.
पढ़ें-पंचायत चुनावः यहां 21 ग्राम पंचायतों को नहीं मिले योग्य प्रत्याशी, आरक्षित सीटें भी खाली
जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें रामनगर रेफर किया गया है. घायलों में भारती नेगी और श्याम सिंह गंभीर रूप से घायल हैं. जबकि शाकबंरी देवी, जगत सिंह एवं अनन्या को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है.