अल्मोड़ाः महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य आज अल्मोड़ा पहुंचीं. जहां उन्होंने 4 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय उत्तररक्षा गृह (किशोरी) का लोकार्पण (almora uttar raksha shelter home) किया. महिला कल्याण विभाग की ओर से बनाए गए इस भवन में 18 साल से अधिक उम्र की निराश्रित बालिकाएं यहां निवास कर सकती हैं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने राहुल गांधी की रैली को दिखावा बताया. साथ ही उन्होंने हरीश रावत पर भी तीखा हमला बोला.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी का व्यक्तित्व कितना गंभीर है. रेखा आर्य ने राहुल गांधी की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए उन्हें हिंदू और हिंदुत्ववादी में अंतर पता नहीं है. उनकी रैली से उत्तराखंड में कोई संदेश नहीं जा रहा है, जो संदेश जाना था, वो पिछले दिनों हुई पीएम मोदी की रैली से जा चुका है. राहुल की रैली सिर्फ दिखावा (rekha arya tagets on rahul gandhi) है.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत की चाहत ने ली 'अंगड़ाई', उत्तराखंड में देखना चाहते हैं 'दलित' मुख्यमंत्री
हरीश रावत के दलित मुख्यमंत्री दावे पर साधा निशानाः वहीं, सोमेश्वर सीट से प्रदीप टम्टा की दावेदारी पर प्रश्न उठाते हुए मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि कांग्रेस की करनी और कथनी में फर्क है. प्रदीप टम्टा पहले कहते रहे कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. अब उन्होंने अचानक अपनी दावेदारी कर दी है. इतना ही नहीं हरीश रावत पहले दलित मुख्यमंत्री (harish rawat want dalit cm in uttarakhand) की बात कर रहे थे. बाद में भगवान के दरबार मे खुद के सीएम बनने की मनोकामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः रेखा आर्य ने किया बाल सम्प्रेषण गृह का लोकार्पण, केजरीवाल से पूछा- महिलाओं के लिए क्या किया?
रेखा आर्य ने किया जीत का दावाः कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हरीश रावत कहते कुछ और हैं और करते कुछ और ही हैं. उन्होंने कहा कि वो सोमेश्वर की बेटी होने के नाते लगातार अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा में तत्पर हैं. उन्होंने पूरा भरोसा है कि आगामी विधानसभा (Uttarakhand Assembly Election 2022) में जनता फिर से उन्हें आशीर्वाद देगी.