सोमेश्वर: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर में उप जिला चिकित्सालय का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया और कहा कि सीएम ने तमाम मानकों में ढील देते हुए सोमेश्वर के अस्पताल को सीधे उप जिला चिकित्सालय बनाया है, जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा.
बता दें कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर का 50 बिस्तर के उप जिला चिकित्सालय के रूप में शिलान्यास किया गया है. इस मौके पर रेखा आर्य ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्वास्थ्य विभाग के निर्धारित मानकों में ढील देते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीधे उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत किया है.
ये भी पढ़ें: CM धामी ने आंगनबाड़ी कार्मिकों को दिया तोहफा, वात्सल्य योजना के अन्तर्गत 3067 लाभार्थियों को मिला लाभ
इसके अलावा मंत्री रेखा आर्या ने 606.12 लाख की ग्राम समूह पेयजल योजना का लोकार्पण किया. साथ ही करोड़ों की लागत से कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा अभी तक यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 10 बेड की ही क्षमता होने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए इसको उच्चीकृत किया जा रहा है. भविष्य में इस अस्पताल को 100 बेड की क्षमता वाला अस्पताल बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा लंबे समय से क्षेत्रवासी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित थे. क्षेत्र वासियों की मांग को देखते हुए भाजपा सरकार ने यह निर्णय लिया है. भाजपा सरकार जो कहती है वह करती है. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र पंत ने बताया कि अस्पताल उच्चीकरण के प्रथम चरण में भवन निर्माण का कार्य किया जाएगा. जिसके लिए मंडी समिति रुद्रपुर को कार्यकारी संस्था बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा पहुंचे पौड़ी, कार्यकर्ताओं से करवाई दावेदारों की वोटिंग
मंडी समिति से मिली जानकारी के अनुसार शासन में अस्पताल भवन निर्माण की 472.29 लाख रुपये की लागत को लेकर डीपीआर भेज दी गई है. जिस पर अभी तक वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है. बजट जारी होने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति मिलने की उम्मीद है.
यह भी बता दें कि 2004 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस अस्पताल को सीएचसी बनाने के लिए यहां लगभग तीन करोड़ का भवन भी खड़ा किया गया, लेकिन आज तक यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकृत नहीं हो सका. इससे पहले 2010 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में इसका लोकार्पण किया था, जो सिर्फ हवा-हवाई और चुनावी घोषणा साबित हुई.