ETV Bharat / state

राजकीय शिक्षक संघ अधिवेशन में पहुंचे धन सिंह रावत, कहा- शिक्षकों की गोपनीय आख्या होगी ऑनलाइन - शिक्षकों की गोपनीय आख्या

अल्मोड़ा में राजकीय शिक्षक संघ के अधिवेशन में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को उनके समस्याओं के समाधान का आश्वाशन दिया. साथ ही कहा शिक्षकों की गोपनीय आख्या और अवकाश से संबंधित प्रकरण जल्द ऑनलाइन होंगे.

State Teachers Association convention in Almora
राजकीय शिक्षक संघ अधिवेशन में पहुंचे धन सिंह रावत
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 10:31 PM IST

अल्मोड़ा में राजकीय शिक्षक संघ का अधिवेशन

अल्मोड़ाः राजकीय शिक्षक संघ के पंचम द्विवार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में हो गया है. जिसका शुभारंभ शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया. इस अधिवेशन में प्रदेश भर के हजारों शिक्षक शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर प्रांतीय कार्यकारिणी ने मंत्री रावत को 21 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा. वहीं, लगातार हो रही बारिश से अधिवेशन के लिए की गई व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई, लेकिन शिक्षकों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दी. जिसके बाद अधिवेशन एक हॉल में संपन्न कराया गया.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है. विद्यालयों में शैक्षिक माहौल बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है. इसलिए शिक्षकों को पूरे मनोयोग से कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार विद्यालयों को साधन संपन्न बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इसमें विद्या समीक्षा केंद्र और मानव संसाधन पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. अब शिक्षकों के गोपनीय आख्या और अवकाश से संबंधित प्रकरण जल्द ही ऑनलाइन किए जाएंगे. जिसके बाद शिक्षकों को इन प्रकरणों के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

Almora Teacher Meeting
राजकीय शिक्षक संघ अधिवेशन में धन सिंह रावत
ये भी पढ़ेंः शराब के नशे में BEO कार्यालय पहुंचा शिक्षक, DEO ने किया सस्पेंड

उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षक समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं. बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं. पूरे देश में उत्तराखंड के शिक्षकों ने अपना नाम कमाया है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने जिन शिक्षकों को सम्मानित किया है, उनमें उत्तराखंड के भी दो शिक्षक शामिल हैं. उन्होंने शिक्षकों के प्रमोशन से लेकर अन्य सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस साल स्थानांतरण नीति के तहत साढ़े 4 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर हुए. इसके अलावा जो शिक्षक बीमार थे, उनके भी शत प्रतिशत ट्रांसफर हुए हैं.

मंत्री रावत ने कहा कि एलटी शिक्षक एक बार अपने जिले में काम करने का मौका देने की बात कर रहे हैं. उसके लिए भी जल्द प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने भी कहा शिक्षकों के पदोन्नति, अंतरमंडलीय ट्रांसफर, पुरानी पेंशन जैसे मुद्दे कई सालों से लंबित हैं. जिन पर सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए. इस दौरान जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा भी मौजूद रहे.

अल्मोड़ा में राजकीय शिक्षक संघ का अधिवेशन

अल्मोड़ाः राजकीय शिक्षक संघ के पंचम द्विवार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में हो गया है. जिसका शुभारंभ शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया. इस अधिवेशन में प्रदेश भर के हजारों शिक्षक शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर प्रांतीय कार्यकारिणी ने मंत्री रावत को 21 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा. वहीं, लगातार हो रही बारिश से अधिवेशन के लिए की गई व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई, लेकिन शिक्षकों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दी. जिसके बाद अधिवेशन एक हॉल में संपन्न कराया गया.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है. विद्यालयों में शैक्षिक माहौल बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है. इसलिए शिक्षकों को पूरे मनोयोग से कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार विद्यालयों को साधन संपन्न बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इसमें विद्या समीक्षा केंद्र और मानव संसाधन पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. अब शिक्षकों के गोपनीय आख्या और अवकाश से संबंधित प्रकरण जल्द ही ऑनलाइन किए जाएंगे. जिसके बाद शिक्षकों को इन प्रकरणों के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

Almora Teacher Meeting
राजकीय शिक्षक संघ अधिवेशन में धन सिंह रावत
ये भी पढ़ेंः शराब के नशे में BEO कार्यालय पहुंचा शिक्षक, DEO ने किया सस्पेंड

उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षक समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं. बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं. पूरे देश में उत्तराखंड के शिक्षकों ने अपना नाम कमाया है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने जिन शिक्षकों को सम्मानित किया है, उनमें उत्तराखंड के भी दो शिक्षक शामिल हैं. उन्होंने शिक्षकों के प्रमोशन से लेकर अन्य सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस साल स्थानांतरण नीति के तहत साढ़े 4 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर हुए. इसके अलावा जो शिक्षक बीमार थे, उनके भी शत प्रतिशत ट्रांसफर हुए हैं.

मंत्री रावत ने कहा कि एलटी शिक्षक एक बार अपने जिले में काम करने का मौका देने की बात कर रहे हैं. उसके लिए भी जल्द प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने भी कहा शिक्षकों के पदोन्नति, अंतरमंडलीय ट्रांसफर, पुरानी पेंशन जैसे मुद्दे कई सालों से लंबित हैं. जिन पर सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए. इस दौरान जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 6, 2023, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.