ETV Bharat / state

थाईलैंड मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता: उत्तराखंड के अनिल बिष्ट ने जीता गोल्ड मेडल - bodybuilder anil bisht won medal

थाईलैंड में आयोजित मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता (Thailand Mr Universe Competition) में बॉडी बिल्डर अनिल बिष्ट (Almora Anil Bisht) ने गोल्ड मेडल जीता है. अनिल इससे पूर्व हुई अनेक प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखा चुके है. अनिल बिष्ट की इस उपलब्धि से परिजन गदगद हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 9:46 AM IST

रामनगर: अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के एक युवा अनिल बिष्ट (Almora Anil Bisht) ने थाईलैंड में आयोजित मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता (Thailand Mr Universe Competition) में भारत का नाम रोशन करते हुए गोल्ड मेडल जीता (bodybuilder anil bisht won medal) है. फिटनेस की दीवानगी अनिल को बुनियादी सुविधाओं से दूर एक साधारण पहाड़ी गांव से सात समंदर पार ले गई. अनिल बिष्ट की इस उपलब्धि से परिजन गदगद हैं.

अनिल बिष्ट (body builder anil bisht) इस समय अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में में रहते हैं. थाईलैंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में दर्जनों देशों से आए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. 17 से 20 अक्टूबर तक प्रतियोगिता थाईलैंड (बैंकॉक) में आयोजित हुई. थाईलैंड में आयोजित मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता (Thailand Mr Universe Competition) में बॉडी बिल्डर अनिल बिष्ट (Almora Anil Bisht) ने गोल्ड मेडल जीता है. अनिल इससे पूर्व हुई अनेक प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखा चुके है. इनके पिता सेना में थे और माता गृहणी हैं.
पढ़ें-नब्ज देखते और सुई लगाते ये डॉक्टर बन गया बॉडी बिल्डर, डोले देखेंगे तो आप कहेंगे वाह !

रामनगर में अनिल बिष्ट से भाजपा नेता संजय बिष्ट, प्रेरित बिष्ट, जतिन नेगी, विशाल भट्ट, रोहित रावत, प्रवीण बिष्ट सहित दर्जनों लोग बॉडी बिल्डिंग की ट्रेनिंग लेते हैं. इस अवसर पर जिम संचालक हेम भट्ट, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व राज्यमंत्री पुष्कर दुर्गापाल, सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती, भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, पूरण शर्मा, बलदेव रावत आदि लोगों ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

रामनगर: अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के एक युवा अनिल बिष्ट (Almora Anil Bisht) ने थाईलैंड में आयोजित मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता (Thailand Mr Universe Competition) में भारत का नाम रोशन करते हुए गोल्ड मेडल जीता (bodybuilder anil bisht won medal) है. फिटनेस की दीवानगी अनिल को बुनियादी सुविधाओं से दूर एक साधारण पहाड़ी गांव से सात समंदर पार ले गई. अनिल बिष्ट की इस उपलब्धि से परिजन गदगद हैं.

अनिल बिष्ट (body builder anil bisht) इस समय अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में में रहते हैं. थाईलैंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में दर्जनों देशों से आए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. 17 से 20 अक्टूबर तक प्रतियोगिता थाईलैंड (बैंकॉक) में आयोजित हुई. थाईलैंड में आयोजित मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता (Thailand Mr Universe Competition) में बॉडी बिल्डर अनिल बिष्ट (Almora Anil Bisht) ने गोल्ड मेडल जीता है. अनिल इससे पूर्व हुई अनेक प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखा चुके है. इनके पिता सेना में थे और माता गृहणी हैं.
पढ़ें-नब्ज देखते और सुई लगाते ये डॉक्टर बन गया बॉडी बिल्डर, डोले देखेंगे तो आप कहेंगे वाह !

रामनगर में अनिल बिष्ट से भाजपा नेता संजय बिष्ट, प्रेरित बिष्ट, जतिन नेगी, विशाल भट्ट, रोहित रावत, प्रवीण बिष्ट सहित दर्जनों लोग बॉडी बिल्डिंग की ट्रेनिंग लेते हैं. इस अवसर पर जिम संचालक हेम भट्ट, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व राज्यमंत्री पुष्कर दुर्गापाल, सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती, भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, पूरण शर्मा, बलदेव रावत आदि लोगों ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.