देहरादून आईएमए में जैंटलमैन कैडेट की पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है. इसके साथी जैंटलमैन केडेट ने प्रशिक्षण का अंतिम पग पार कर लिया है. अब अफसर के रूप में उनका पहला पग है.
उत्तराखंड: आईएमए में पासिंग आउट परेड संपन्न, देश को आज मिले 456 अफसर - DEHRADUN IMA POP 2024
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : 3 hours ago
|Updated : 2 minutes ago
उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. जेंटलमैन कैडेट्स कड़ी प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बन रहे हैं. देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है. प्रशिक्षण का अंतिम पग पार कर 456 जेंटलमैन केडेट भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में पहला पग रखने जा रहे हैं. इसके साथ ही आईएमए के नाम गौरव भी जुड़ जाएगा. वहीं पासिंग आउट परेड (POP) में मुख्य अतिथि के तौर पर नेपाल के सेना प्रमुख परेड की सलामी ली. पासिंग आउट परेड के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी. सेना और पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रहे थे. भारतीय सैन्य अकादमी पास आउट होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स की जानकारी गोपनीय रखी है. इस बार पासिंग आउट परेड में कितने कैडेट्स पास पाउट होंगे, किस जिले से कितने कैडेट्स पीओपी में शामिल रहेंगे, इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है.
LIVE FEED
प्रशिक्षण का अंतिम पग पार कर 456 जैंटलमैन कैडेट ने भारतीय सेना में रखा पहल पग
35 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स भी होंगे पास आउट
आईएमए पासिंग आउट परेड के साथ ही देश को 456 सैन्य अफसर मिल जाएंगे. वहीं अकादमी से आज 35 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स भी पासिंग आउट हो रहे हैं.साथ ही प्रथम सिंह को स्वर्ण पदक, जतिन कुमार को रजत, स्वार्ड ऑफ ऑनर और मयंक ध्यानी को कांस्य और प्रवीन कुमार को बांग्लादेश पदक से नवाजा जाएगा.
जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों के लिए खुशी का पल
आईएमए पासिंग आउट परेड के लिए चैट वुड भवन के ठीक सामने मेहमानों के लिए कुर्सियां लगाई गई. आईएमए में सुबह 6 बजे से सेना के अफसरों के साथ ही उनके परिवार जन और जेंटलमैन कैडेट्स के परिवार जनों का पहुंचना शुरू हुई. पासिंग आउट के लिए जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों के आंखों में खुशी साफ झलक रही थी.
रिव्यूइंग ऑफिसर अशोक राज पहुंचे परेड मैदान में
आईएमए की पासिंग आउट परेड शुरू हो चुकी है. कंपनी सार्जेंट परेड के लिए मैदान में पहुंचे. रिव्यूइंग ऑफिसर अशोक राज पहुंचे परेड मैदान में.
उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. जेंटलमैन कैडेट्स कड़ी प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बन रहे हैं. देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है. प्रशिक्षण का अंतिम पग पार कर 456 जेंटलमैन केडेट भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में पहला पग रखने जा रहे हैं. इसके साथ ही आईएमए के नाम गौरव भी जुड़ जाएगा. वहीं पासिंग आउट परेड (POP) में मुख्य अतिथि के तौर पर नेपाल के सेना प्रमुख परेड की सलामी ली. पासिंग आउट परेड के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी. सेना और पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रहे थे. भारतीय सैन्य अकादमी पास आउट होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स की जानकारी गोपनीय रखी है. इस बार पासिंग आउट परेड में कितने कैडेट्स पास पाउट होंगे, किस जिले से कितने कैडेट्स पीओपी में शामिल रहेंगे, इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है.
LIVE FEED
प्रशिक्षण का अंतिम पग पार कर 456 जैंटलमैन कैडेट ने भारतीय सेना में रखा पहल पग
देहरादून आईएमए में जैंटलमैन कैडेट की पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है. इसके साथी जैंटलमैन केडेट ने प्रशिक्षण का अंतिम पग पार कर लिया है. अब अफसर के रूप में उनका पहला पग है.
35 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स भी होंगे पास आउट
आईएमए पासिंग आउट परेड के साथ ही देश को 456 सैन्य अफसर मिल जाएंगे. वहीं अकादमी से आज 35 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स भी पासिंग आउट हो रहे हैं.साथ ही प्रथम सिंह को स्वर्ण पदक, जतिन कुमार को रजत, स्वार्ड ऑफ ऑनर और मयंक ध्यानी को कांस्य और प्रवीन कुमार को बांग्लादेश पदक से नवाजा जाएगा.
जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों के लिए खुशी का पल
आईएमए पासिंग आउट परेड के लिए चैट वुड भवन के ठीक सामने मेहमानों के लिए कुर्सियां लगाई गई. आईएमए में सुबह 6 बजे से सेना के अफसरों के साथ ही उनके परिवार जन और जेंटलमैन कैडेट्स के परिवार जनों का पहुंचना शुरू हुई. पासिंग आउट के लिए जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों के आंखों में खुशी साफ झलक रही थी.
रिव्यूइंग ऑफिसर अशोक राज पहुंचे परेड मैदान में
आईएमए की पासिंग आउट परेड शुरू हो चुकी है. कंपनी सार्जेंट परेड के लिए मैदान में पहुंचे. रिव्यूइंग ऑफिसर अशोक राज पहुंचे परेड मैदान में.