ETV Bharat / bharat

IMA POP: सैन्य अफसर बनते ही झूम उठे जेंटलमैन कैडेट्स, खुशी से परिजनों के छलके आंसू - DEHRADUN IMA POP 2024

Passing out parade IMA dehradun
आईएमए में पासिंग आउट परेड (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 14, 2024, 8:55 AM IST

Updated : Dec 14, 2024, 12:43 PM IST

उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. जेंटलमैन कैडेट्स कड़ी प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बन रहे हैं. देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है. प्रशिक्षण का अंतिम पग पार कर 456 जेंटलमैन केडेट भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में पहला पग रखा. इसके साथ ही आईएमए के नाम गौरव भी जुड़ जाएगा. वहीं पासिंग आउट परेड (POP) में मुख्य अतिथि के तौर पर नेपाल के सेना प्रमुख परेड की सलामी ली. पासिंग आउट परेड के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी. सेना और पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रहे थे.

LIVE FEED

12:40 PM, 14 Dec 2024 (IST)

सेरेमनी के बाद सेलीब्रेशन

सेरेमनी के बाद एक दूसरे संग जश्न मना रहे सभी नए कमीशंड अफसर. पुश अप कर दिखाया जोश. परिवार के साथ कर रहे मुलाकात.

Passing out parade IMA dehradun
सेरेमनी के बाद सेलिब्रेशन. (IMA)

12:27 PM, 14 Dec 2024 (IST)

नए कमीशन्ड अफसरों ने पहला कदम पार किया.

जेंटलमैन कैडेट्स के तौर पर अंतिम पग पार करने के बाद अब अकादमी से सेना में नए कमीशन्ड अफसरों ने पहला कदम पार किया.

Passing out parade IMA dehradun
प्रथम पग पार करते नए अफसर. (IMA)

12:04 PM, 14 Dec 2024 (IST)

सैन्य अधिकारियों और परिजनों ने कंधों पर लगाए सितारे

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के अंतिम पग के साथ पासिंग सरेमनी शुरू हुई. जिसके बाद जेंटलमैन कैडेट्स को सेना के अधिकारी और परिजन सितारे लगा रहे हैं.

Passing out parade IMA dehradun
IMA पीपिंग सेरेमनी. (IMA)

11:23 AM, 14 Dec 2024 (IST)

प्रशिक्षण का अंतिम पग पार कर 456 जैंटलमैन कैडेट ने भारतीय सेना में रखा पहल पग

देहरादून आईएमए में जैंटलमैन कैडेट की पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है. इसके साथी जैंटलमैन केडेट ने प्रशिक्षण का अंतिम पग पार कर लिया है. अब अफसर के रूप में उनका पहला पग है.

11:05 AM, 14 Dec 2024 (IST)

जेंटलमैन कैडेट्स ने अंतिम पग किया पार

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में कैडेट्स ने अंतिम पग पार कर लिया है. जिसके बाद पीपिंग सेरेमनी शुरू हो गई है. वहीं जेंटलमैन कैडेट्स अंतिम पग पार कर भारत माता की रक्षा की सौगंध ली.

9:50 AM, 14 Dec 2024 (IST)

35 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स भी होंगे पास आउट

आईएमए पासिंग आउट परेड के साथ ही देश को 456 सैन्य अफसर मिल जाएंगे. वहीं अकादमी से आज 35 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स भी पासिंग आउट हो रहे हैं.साथ ही प्रथम सिंह को स्वर्ण पदक, जतिन कुमार को रजत, स्वार्ड ऑफ ऑनर और मयंक ध्यानी को कांस्य और प्रवीन कुमार को बांग्लादेश पदक से नवाजा जाएगा.

9:46 AM, 14 Dec 2024 (IST)

जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों के लिए खुशी का पल

आईएमए पासिंग आउट परेड के लिए चैट वुड भवन के ठीक सामने मेहमानों के लिए कुर्सियां लगाई गई. आईएमए में सुबह 6 बजे से सेना के अफसरों के साथ ही उनके परिवार जन और जेंटलमैन कैडेट्स के परिवार जनों का पहुंचना शुरू हुई. पासिंग आउट के लिए जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों के आंखों में खुशी साफ झलक रही थी.

9:33 AM, 14 Dec 2024 (IST)

रिव्यूइंग ऑफिसर अशोक राज पहुंचे परेड मैदान में

आईएमए की पासिंग आउट परेड शुरू हो चुकी है. कंपनी सार्जेंट परेड के लिए मैदान में पहुंचे. रिव्यूइंग ऑफिसर अशोक राज पहुंचे परेड मैदान में.

उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. जेंटलमैन कैडेट्स कड़ी प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बन रहे हैं. देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है. प्रशिक्षण का अंतिम पग पार कर 456 जेंटलमैन केडेट भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में पहला पग रखा. इसके साथ ही आईएमए के नाम गौरव भी जुड़ जाएगा. वहीं पासिंग आउट परेड (POP) में मुख्य अतिथि के तौर पर नेपाल के सेना प्रमुख परेड की सलामी ली. पासिंग आउट परेड के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी. सेना और पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रहे थे.

LIVE FEED

12:40 PM, 14 Dec 2024 (IST)

सेरेमनी के बाद सेलीब्रेशन

सेरेमनी के बाद एक दूसरे संग जश्न मना रहे सभी नए कमीशंड अफसर. पुश अप कर दिखाया जोश. परिवार के साथ कर रहे मुलाकात.

Passing out parade IMA dehradun
सेरेमनी के बाद सेलिब्रेशन. (IMA)

12:27 PM, 14 Dec 2024 (IST)

नए कमीशन्ड अफसरों ने पहला कदम पार किया.

जेंटलमैन कैडेट्स के तौर पर अंतिम पग पार करने के बाद अब अकादमी से सेना में नए कमीशन्ड अफसरों ने पहला कदम पार किया.

Passing out parade IMA dehradun
प्रथम पग पार करते नए अफसर. (IMA)

12:04 PM, 14 Dec 2024 (IST)

सैन्य अधिकारियों और परिजनों ने कंधों पर लगाए सितारे

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के अंतिम पग के साथ पासिंग सरेमनी शुरू हुई. जिसके बाद जेंटलमैन कैडेट्स को सेना के अधिकारी और परिजन सितारे लगा रहे हैं.

Passing out parade IMA dehradun
IMA पीपिंग सेरेमनी. (IMA)

11:23 AM, 14 Dec 2024 (IST)

प्रशिक्षण का अंतिम पग पार कर 456 जैंटलमैन कैडेट ने भारतीय सेना में रखा पहल पग

देहरादून आईएमए में जैंटलमैन कैडेट की पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है. इसके साथी जैंटलमैन केडेट ने प्रशिक्षण का अंतिम पग पार कर लिया है. अब अफसर के रूप में उनका पहला पग है.

11:05 AM, 14 Dec 2024 (IST)

जेंटलमैन कैडेट्स ने अंतिम पग किया पार

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में कैडेट्स ने अंतिम पग पार कर लिया है. जिसके बाद पीपिंग सेरेमनी शुरू हो गई है. वहीं जेंटलमैन कैडेट्स अंतिम पग पार कर भारत माता की रक्षा की सौगंध ली.

9:50 AM, 14 Dec 2024 (IST)

35 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स भी होंगे पास आउट

आईएमए पासिंग आउट परेड के साथ ही देश को 456 सैन्य अफसर मिल जाएंगे. वहीं अकादमी से आज 35 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स भी पासिंग आउट हो रहे हैं.साथ ही प्रथम सिंह को स्वर्ण पदक, जतिन कुमार को रजत, स्वार्ड ऑफ ऑनर और मयंक ध्यानी को कांस्य और प्रवीन कुमार को बांग्लादेश पदक से नवाजा जाएगा.

9:46 AM, 14 Dec 2024 (IST)

जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों के लिए खुशी का पल

आईएमए पासिंग आउट परेड के लिए चैट वुड भवन के ठीक सामने मेहमानों के लिए कुर्सियां लगाई गई. आईएमए में सुबह 6 बजे से सेना के अफसरों के साथ ही उनके परिवार जन और जेंटलमैन कैडेट्स के परिवार जनों का पहुंचना शुरू हुई. पासिंग आउट के लिए जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों के आंखों में खुशी साफ झलक रही थी.

9:33 AM, 14 Dec 2024 (IST)

रिव्यूइंग ऑफिसर अशोक राज पहुंचे परेड मैदान में

आईएमए की पासिंग आउट परेड शुरू हो चुकी है. कंपनी सार्जेंट परेड के लिए मैदान में पहुंचे. रिव्यूइंग ऑफिसर अशोक राज पहुंचे परेड मैदान में.

Last Updated : Dec 14, 2024, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.