अल्मोड़ा: बीते दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के कारण पूरे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को रोजमर्रा के काम करने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच ठंड की चपेट में आने से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर आरतोला के पास बर्फ में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राजस्व उपनिरीक्षक ने मृतक की शिनाख्त किशन सिंह (45) निवासी बजगांव के रूप में की है. वहीं, घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं, प्रथमदृष्टया व्यक्ति की मौत का कारण अत्यधिक ठंड लगना बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:छात्रवृत्ति घोटाला: बीहाइव कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट पर मुकदमा दर्ज, बीजेपी नेता के बेटे का है कॉलेज
राजस्व उपनिरीक्षक गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आरतोला के पास एक शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद गोपाल सिंह बिष्ट और भगरतोल के राजस्व उपनिरीक्षक तनुज जोशी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की. मृतक की शिनाख्त किशन सिंह के रूप में हुई. जो बीएसएनएल एक्सचेंज में संविदा पर कार्यरत था.