सोमेश्वर: ताकुला विकासखंड में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमनाथ स्टेडियम में जिला पंचायत सदस्य गीता जोशी ने किया. इस दौरान विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.
उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि जिपंस गीता जोशी ने खिलाड़ियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कड़ी मेहनत और कठोर परिश्रम से सफलता अर्जित की जा सकती है. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावनाओं के अनुरूप अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील की. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में मार्च पास्ट निकाला तथा खेल झांकी प्रस्तुत की.
पढ़ें- चौखुटिया में महिला पतंजलि का महासम्मेलन, बाबा रामदेव बोले- एक लाख साधकों का शहर बसाएंगे
खेल महाकुंभ के आयोजक महात्मा गांधी इंटर कॉलेज चनौदा के प्रधानाचार्य विजय सिंह भाकुनी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. प्रतिभागियों को प्रस्तावित खेलों और नियमों की जानकारी दी गई. प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की दौड़, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, चक्का फेंक, भाला फेंक, खो-खो, वॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा. विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को बुधवार को समापन समारोह में पुरस्कार वितरित किए जाएंगे. जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा.