रानीखेत: गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में समस्याओं व अव्यवस्थाओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने चिकित्सालय परिसर में सोमवार से धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. इस संबध में उन्होंने प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को पत्र भी प्रेषित किया है.
ताड़ीखेत ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत ने कहा कि रानीखेत राजकीय चिकित्सालय कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र का प्रमुख अस्पताल है. दूर-दराज क्षेत्रों से रोगी यहां इलाज कराने आते हैं. उहोंने कहा कि चिकित्सालय में सुविधाओं की कमी है. फिजिशियन और ईएनटी का पद लंबे समय से खाली चल रहा है. जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चिकित्सकों के पद शीघ्र भरने, आईसीयू सुविधा देने, डिजिटल एक्स रे मशीन कलर अल्ट्रासाउंड की सुविधा देने की मांग को लेकर और चिकित्सालय में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर सोमवार से उन्होंने धरना देने का निर्णय लिया है.
पढ़ें: 10 दिनों का बजट सत्र 6 दिनों में निपटा, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय रेफर सेंटर बनता जा रहा है. अस्पताल स्टाफ द्वारा मरीजों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा है. इसके चलते वह सोमवार से अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.