रानीखेतः नगर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में भाजपा ने रैली निकाली. भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं मंडल विकास निगम उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी के नेतृत्व में नगर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. रैली सुभाष चौक से सदर बाजार, जरूरी बाजार होते हुए शिव मंदिर पहुंची, जहां वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया. मुख्य अतिथि रेनू अधिकारी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर दुष्प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रही है.
उन्होंने कहा कि ये ऐसा कानून है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश से आये अल्पसंख्यकों को जीने का अधिकार देता है. यह कानून पड़ोसी देशों के प्रताड़ित लोगों के लिए है. यह नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं.
यह भी पढ़ेंः यहां बेखौफ चीरा जा रहा पहाड़ी का सीना, प्रशासन जांच पर अटका
भाजपा कार्यकर्ताओं को संबाधित करते हुए वरिष्ठ नेता मोहन नेगी ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को बेवजह उछाल रहा है. पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत ने कार्यकर्ताओं को लोगों को इस कानून की जानकारी देने की बात कही. ताकि गलतफहमियों को दूर किया जा सके.