सल्टः अल्मोड़ा सल्ट विधानसभा सीट में दिवंगत गणेश सिंह मेहरा चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यक्रम में भीड़ जुटाकर भाजपा नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री दिनेश मेहरा ने शक्ति प्रदर्शन किया. दिनेश मेहरा ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए खुद को भाजपा का एक मजबूत दावेदार पेश किया.
तत्कालीन सीएम तीरथ सिंह रावत ने भाजपा नेता दिनेश मेहरा को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. इससे पहले दिनेश मेहरा 2007 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि, उस चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रहे थे. सल्ट विधानसभा सीट में दिनेश मेहरा ने एक कार्यक्रम के दौरान हजारों की भीड़ जुटाकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को सल्ट से अपनी मजबूत दावेदारी का संदेश दिया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल की शिफ्टिंग से लोगों में रोष, जमकर की नारेबाजी
कार्यक्रम के तहत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाली आशा महिला, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी आदि लोगों को सम्मानित किया गया. वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए दिनेश मेहरा ने कहा कि सल्ट मेरी जन्म भूमि है. अगर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मुझे सल्ट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाता है तो मैं भारी मतों से सल्ट से जीत हासिल करूंगा. बता दें कि वर्तमान में सल्ट से दिवंगत सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना विधायक हैं.