अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा में बीजेपी की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या समेत संगठन के कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया.
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा देश में आज भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत आज भाजपा पूरे विश्व में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. मंत्री ने कहा कार्यसमिति की बैठक के माध्यम से संगठन की मजबूती पर चर्चा की जा रही है. साथ ही समर्पित कार्यकर्ताओं का कद बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
पढ़ें- देहरादून के 5 स्टार होटल में महिला कर्मचारी से दुष्कर्म, नाबालिग पर आरोप
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा संगठन ही सर्वोपरि है. संगठन के कार्यों को भाजपा के कार्यकर्ता पूरे मनोयोग के साथ करते हैं. मनोयोग से कार्य करने वाले व्यक्ति को संगठन भी आगे बढ़ाता है. भाजपा संगठन हमेशा सक्रिय रहता है. यही कारण है कि आज केंद्र समेत अनेक राज्यों में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है.