ETV Bharat / state

द्वाराहाट: ब्लॉक प्रमुख पत्याशी पद से कैलाश भट्ट ने लिया यू टर्न, दीपक कन्नू शाह ने ठोकी ताल

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 5:06 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 5:26 PM IST

द्वाराहाट विकासखंड में भी इस बार सामान्य सीट है .इस पद के लिए बीजेपी की तरफ से दीपक कन्नु शाह और कैलाश भट्ट दोनों के नाम पैनल में आए थे. पार्टी हाईकमान ने कैलाश भट्ट के नाम पर मुहर लगा दी थी.

कैलाश भट्ट बीजेपी नेता.

द्वाराहाट: अल्मोड़ा द्वाराहाट ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सियासत तेज हो गई है. इस सीट पर बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी कैलाश भट्ट ने ब्लॉक प्रमुख पद से यू टर्न ले लिया है.कैलाश भट्ट मुझोली से क्षेत्र पंचायत जीतकर आए हुए हैं. वहीं भाजपा की बीडीसी सदस्य दीपक कन्नु शाह ने भी ब्लॉक प्रमुख पद पर दावेदारी ठोक दी है.

बता दें कि द्वाराहाट विकासखंड में भी इस बार सामान्य सीट है. इस पद के लिए बीजेपी की तरफ से दीपक कन्नु शाह और कैलाश भट्ट दोनों के नाम पैनल में आए थे. पार्टी हाईकमान ने कैलाश भट्ट के नाम पर मुहर लगा दी थी. कैलाश भट्ट की पत्नी ममता भट्ट पहले ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं. लेकिन शनिवार को नाटकीय अंदाज में प्रमुख पद के लिए दीपक कन्नु शाह के नामांकन करा दिया. बताया जा रहा है कि भट्ट का नाम अधिकृत होने से दीपक कन्नु शाह के साथ सहमति नहीं बन पा रही थी.

ये भी पढ़ें.जिंप चुनाव: कांग्रेस में बगावत, टिकट नहीं मिलने पर राहुल गांधी के सामने आत्मदाह की धमकी

कैलाश भट्ट का कहना है कि पार्टी में विभाजन न हो इसके लिए प्रमुख पद की दावेदारी उन्होंने छोड़ दी है. शाह को अपना पूर्ण समर्थन दिया है और कहा कि पूरे दमखम के साथ दीपक कन्नु शाह को प्रमुख बनाने के लिए वे प्रयासरत रहेंगे. साथ ही इसके लिए दीपक कन्नु शाह ने कैलाश भट्ट का आभार जताया. नामांकन के दौरान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष घनश्याम भटट, पूर्व प्रमुख ममता भट्ट ,नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल शाह, जगदीश बुधानी, दीपक अधिकारी,जीवन सिंह आदि मौजूद थे.

द्वाराहाट: अल्मोड़ा द्वाराहाट ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सियासत तेज हो गई है. इस सीट पर बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी कैलाश भट्ट ने ब्लॉक प्रमुख पद से यू टर्न ले लिया है.कैलाश भट्ट मुझोली से क्षेत्र पंचायत जीतकर आए हुए हैं. वहीं भाजपा की बीडीसी सदस्य दीपक कन्नु शाह ने भी ब्लॉक प्रमुख पद पर दावेदारी ठोक दी है.

बता दें कि द्वाराहाट विकासखंड में भी इस बार सामान्य सीट है. इस पद के लिए बीजेपी की तरफ से दीपक कन्नु शाह और कैलाश भट्ट दोनों के नाम पैनल में आए थे. पार्टी हाईकमान ने कैलाश भट्ट के नाम पर मुहर लगा दी थी. कैलाश भट्ट की पत्नी ममता भट्ट पहले ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं. लेकिन शनिवार को नाटकीय अंदाज में प्रमुख पद के लिए दीपक कन्नु शाह के नामांकन करा दिया. बताया जा रहा है कि भट्ट का नाम अधिकृत होने से दीपक कन्नु शाह के साथ सहमति नहीं बन पा रही थी.

ये भी पढ़ें.जिंप चुनाव: कांग्रेस में बगावत, टिकट नहीं मिलने पर राहुल गांधी के सामने आत्मदाह की धमकी

कैलाश भट्ट का कहना है कि पार्टी में विभाजन न हो इसके लिए प्रमुख पद की दावेदारी उन्होंने छोड़ दी है. शाह को अपना पूर्ण समर्थन दिया है और कहा कि पूरे दमखम के साथ दीपक कन्नु शाह को प्रमुख बनाने के लिए वे प्रयासरत रहेंगे. साथ ही इसके लिए दीपक कन्नु शाह ने कैलाश भट्ट का आभार जताया. नामांकन के दौरान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष घनश्याम भटट, पूर्व प्रमुख ममता भट्ट ,नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल शाह, जगदीश बुधानी, दीपक अधिकारी,जीवन सिंह आदि मौजूद थे.

Intro:द्वाराहाट अल्मोड़ा द्वाराहाट ब्लॉक में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी कैलाश भटट प्रमुख पद से हाथ खींच लिया है। नामांकन कराने पहुंचे कैलाश भटट ने अचानक मुझोली से जीतकर आए भाजपा की बीडीसी सदस्य दीपक कन्नु शाह का प्रमुख पद के लिए नामांकन करा दिया है। इससे वहां मौजूद लोग भी हतप्रभ रह गई । जबकि भाजपा की प्रमुख पद के लिए भट्ट को अधिकृत किया था ।

बता दें कि द्वाराहाट विकासखंड में भी इस बार सामान्य सीट है इस पद के लिए भाजपा की तरफ से दीपक कन्नु शाह और कैलाश भट्ट दोनों के नाम पैनल में आए थे । पार्टी हाईकमान ने कैलाश भट्ट के नाम पर मुहर लगा दी थी । कैलाश भट्ट काफी खुश थे। उनकी पत्नी ममता भट्ट से पहले वहां ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं। लेकिन शनिवार को नाटकीय अंदाज में प्रमुख पद के लिए दीपक कन्नु शाह के नामांकन करा दिया।
बताया जा रहा है कि भट्ट का नाम अधिकृत होने से दीपक कन्नु शाह के साथ सहमति नहीं बन पा रही थी । कैलाश भट्ट का कहना है कि पार्टी में विभाजन ना हो इसके लिए प्रमुख पद की दावेदारी उन्होंने छोड़ दी है । और शाह को अपना पूर्ण समर्थन दिया है । कहा कि पूरे दमखम के साथ शाह को प्रमुख बनाया जाएगा । इसके लिए शाह ने कैलाश भट्ट का आभार जताया । नामांकन के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम भटट, पूर्व प्रमुख ममता भट्ट ,नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल शाह, जगदीश बुधानी, दीपक अधिकारी ,जीवन सिंह आदि मौजूद थे।Body:द्वाराहाट अल्मोड़ा द्वाराहाट ब्लॉक में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी कैलाश भटट प्रमुख पद से हाथ खींच लिया है। नामांकन कराने पहुंचे कैलाश भटट ने अचानक मुझोली से जीतकर आए भाजपा की बीडीसी सदस्य दीपक कन्नु शाह का प्रमुख पद के लिए नामांकन करा दिया है। इससे वहां मौजूद लोग भी हतप्रभ रह गई । जबकि भाजपा की प्रमुख पद के लिए भट्ट को अधिकृत किया था ।

बता दें कि द्वाराहाट विकासखंड में भी इस बार सामान्य सीट है इस पद के लिए भाजपा की तरफ से दीपक कन्नु शाह और कैलाश भट्ट दोनों के नाम पैनल में आए थे । पार्टी हाईकमान ने कैलाश भट्ट के नाम पर मुहर लगा दी थी । कैलाश भट्ट काफी खुश थे। उनकी पत्नी ममता भट्ट से पहले वहां ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं। लेकिन शनिवार को नाटकीय अंदाज में प्रमुख पद के लिए दीपक कन्नु शाह के नामांकन करा दिया।
बताया जा रहा है कि भट्ट का नाम अधिकृत होने से दीपक कन्नु शाह के साथ सहमति नहीं बन पा रही थी । कैलाश भट्ट का कहना है कि पार्टी में विभाजन ना हो इसके लिए प्रमुख पद की दावेदारी उन्होंने छोड़ दी है । और शाह को अपना पूर्ण समर्थन दिया है । कहा कि पूरे दमखम के साथ शाह को प्रमुख बनाया जाएगा । इसके लिए शाह ने कैलाश भट्ट का आभार जताया । नामांकन के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम भटट, पूर्व प्रमुख ममता भट्ट ,नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल शाह, जगदीश बुधानी, दीपक अधिकारी ,जीवन सिंह आदि मौजूद थे।Conclusion:द्वाराहाट अल्मोड़ा द्वाराहाट ब्लॉक में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी कैलाश भटट प्रमुख पद से हाथ खींच लिया है। नामांकन कराने पहुंचे कैलाश भटट ने अचानक मुझोली से जीतकर आए भाजपा की बीडीसी सदस्य दीपक कन्नु शाह का प्रमुख पद के लिए नामांकन करा दिया है। इससे वहां मौजूद लोग भी हतप्रभ रह गई । जबकि भाजपा की प्रमुख पद के लिए भट्ट को अधिकृत किया था ।

बता दें कि द्वाराहाट विकासखंड में भी इस बार सामान्य सीट है इस पद के लिए भाजपा की तरफ से दीपक कन्नु शाह और कैलाश भट्ट दोनों के नाम पैनल में आए थे । पार्टी हाईकमान ने कैलाश भट्ट के नाम पर मुहर लगा दी थी । कैलाश भट्ट काफी खुश थे। उनकी पत्नी ममता भट्ट से पहले वहां ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं। लेकिन शनिवार को नाटकीय अंदाज में प्रमुख पद के लिए दीपक कन्नु शाह के नामांकन करा दिया।
बताया जा रहा है कि भट्ट का नाम अधिकृत होने से दीपक कन्नु शाह के साथ सहमति नहीं बन पा रही थी । कैलाश भट्ट का कहना है कि पार्टी में विभाजन ना हो इसके लिए प्रमुख पद की दावेदारी उन्होंने छोड़ दी है । और शाह को अपना पूर्ण समर्थन दिया है । कहा कि पूरे दमखम के साथ शाह को प्रमुख बनाया जाएगा । इसके लिए शाह ने कैलाश भट्ट का आभार जताया । नामांकन के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम भटट, पूर्व प्रमुख ममता भट्ट ,नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल शाह, जगदीश बुधानी, दीपक अधिकारी ,जीवन सिंह आदि मौजूद थे।
Last Updated : Nov 3, 2019, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.