अल्मोड़ाः देशभर में जहां लोहड़ी पर्व की धूम है. वहीं, अल्मोड़ा में भी आर्मी के जवानों ने धूमधाम के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया. इस दौरान 13 सिख रेजिमेंट के सैकड़ों जवानों ने आर्मी मैदान में इकट्ठा होकर जश्न मनाया. साथ ही एक-दूसरे को बधाई भी दी.
अल्मोड़ा में स्थित कैंट मैदान में 13 सिख रेजिमेंट के जवानों ने लोहड़ी पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया. देर शाम को रेजिमेंट के जवानों ने इकट्ठा होकर लोहड़ी जलाई और मक्का, मूंगफली, गरी, छुहारा, रेवड़ी, गुड़ का प्रसाद वितरित किया. वहीं, कार्यक्रम में देशभक्ति का जबरदस्त रंग भी देखने को मिला.
ये भी पढे़ंः हल्द्वानी में दिखी लोहड़ी की धूम, ढोल-नगाड़ों के धुन पर जमकर हुआ भांगड़ा
बता दें कि, लोहड़ी उत्तर भारत और खासकर पंजाब का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है. जिसे मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन सभी अपने घरों और चौराहों के बाहर लोहड़ी जलाते हैं और आग में तिल डालते हुए, ईश्वर से धनधान्य भरपूर होने का आशीर्वाद मांगते हैं.