अल्मोड़ा: क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र के बाड़ेछीना में शराब के गोदाम से चोरी छिपे शराब बेची जा रही थी, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी कर 251 पेटी शराब बरामद कर गोदाम को सीज कर दिया.
पुलिस को सूचना मिली की लॉकडाउन के बावजूद क्षेत्र के बाड़ेछीना में अंग्रेजी शराब की दुकान के गोदाम से अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. सूचना मिलते ही एनटीडी महिला पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान शराब तस्कर को पुलिस टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: BJP नेता का पति कर रहा था सरकारी राशन की कालाबाजारी, केस दर्ज
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें बाड़ेछीना में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत पर शनिवार को टीम के साथ छापेमारी की गई. इस दौरान सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान के पास स्थित गोदाम से चोरी छिपे शराब बेची जा रही थी. जहां से 251 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसे जब्त कर गोदाम को सीज कर दिया गया, आगे कार्रवाई की जा रही है.