अल्मोड़ा: दूसरे के बैंक खाते से हजारों रुपए हड़पने वाले एक जालसाज को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. केनरा बैंक के मैनेजर ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 3 मार्च 2020 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारानौला निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए हैं.
इसके बाद फर्जी साइन के जरिए भी 4 दिसंबर 2021 को 45 हजार रुपये की निकासी की गई थी. बैंक कर्मचारियों के मुताबिक सोमवार को एक बार फिर उसी खाते से 45 हजार रुपए निकालने के लिए एक व्यक्ति ब्रांच आया था. उसने विड्रॉल फार्म भरकर उसमे जाली हस्ताक्षर कर बैंक से 45 हजार रुपए निकालने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि इस दौरान उसकी गतिविधियां कर्मचारियों को संदिग्ध प्रतीत हुई तो उन्होंने जालसाज से खाते के विषय को लेकर पूछताछ की.
ये भी पढ़ें: हनी ट्रैप मामला में आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, पिथौरागढ़ के व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर ठगे थे ₹3.60 लाख
पूछताछ में वह कभी कुछ तो कभी कुछ बताने लगा. जब उसे लगा कि वह अब फंस सकता है तो वह बैंक से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त नंदन सिंह मेर पुत्र किशन सिंह मेर लमगड़ा के भटखोला गांव का रहने वाला है. बैंक मैनेजर की तहरीर पर इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है.