ETV Bharat / state

सस्ते टूर पैकेज के नाम पर भिकियासैंण के व्यक्ति से 34 हजार की ठगी, दिल्ली से एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा के भिकियासैंण निवासी एक शख्स के साथ सस्ते टूर पैकेज के नाम पर साइबर ठगों ने हजारों की ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है.

almora crime new
भिकियासैंण निवासी एक शख्स ठगी
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 4:37 PM IST

अल्मोड़ा: पहाड़ में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला अल्मोड़ा जिले में सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने सस्ते टूर पैकेज के नाम पर एक व्यक्ति से हजारों की रकम ठग ली. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, भिकियासैंण निवासी मिथिलेश बिष्ट (Mithilesh Bisht resident of bhikiyasain) ने अंडमान निकोबार के टूर पैकेज के लिए गूगल में सर्च किया. इस दौरान टूर बाई नेचर नाम की एक एजेंसी द्वारा सस्ता पैकेज दिखाया गया. इस लालच में मिथिलेश से उसने 34 हजार की रकम अपने खाते में डलवा ली. रुपये देने के बाद भी जब एजेंसी द्वारा टूर पैकेज बुक नहीं किया गया, तो ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने थाना भतरौंजखान में तहरीर सौंपी.

पढ़ें- देहरादून में नौकरी का झांसा देकर युवती से 99 हजार की ठगी, केस दर्ज

वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. एसआई ओम प्रकाश नेगी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ऑनलाइन ठगी के गिरोह के एक आरोपी आकाश पांडे को मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली (Max Hospital Delhi) से गिरफ्तार किया है. मामले में थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीश अहमद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गिरोह के अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं.

अल्मोड़ा: पहाड़ में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला अल्मोड़ा जिले में सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने सस्ते टूर पैकेज के नाम पर एक व्यक्ति से हजारों की रकम ठग ली. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, भिकियासैंण निवासी मिथिलेश बिष्ट (Mithilesh Bisht resident of bhikiyasain) ने अंडमान निकोबार के टूर पैकेज के लिए गूगल में सर्च किया. इस दौरान टूर बाई नेचर नाम की एक एजेंसी द्वारा सस्ता पैकेज दिखाया गया. इस लालच में मिथिलेश से उसने 34 हजार की रकम अपने खाते में डलवा ली. रुपये देने के बाद भी जब एजेंसी द्वारा टूर पैकेज बुक नहीं किया गया, तो ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने थाना भतरौंजखान में तहरीर सौंपी.

पढ़ें- देहरादून में नौकरी का झांसा देकर युवती से 99 हजार की ठगी, केस दर्ज

वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. एसआई ओम प्रकाश नेगी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ऑनलाइन ठगी के गिरोह के एक आरोपी आकाश पांडे को मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली (Max Hospital Delhi) से गिरफ्तार किया है. मामले में थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीश अहमद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गिरोह के अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.