अल्मोड़ा : केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने की गाइड लाइन जारी की. जिसके बाद गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में घर जाने के लिए बिहार एंव अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर घर जाने की अनुमति मांगी.
प्रवासी मजदूरों का कहना है कि वह काम की तलाश में यहां आए थे, लेकिन अचानक लॉकडाउन होने के बाद वह फंस गए, उन्होंने कहा कि बीते एक महीने से वह काफी दिक्कतों से जूझ रहे हैं. उन्हें कई बार भूखे रहकर रात गुजारनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: मिलिए उत्तराखंड के इस SDM से, कोरोना ड्यूटी के लिए टाल दी अपनी शादी
इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अब और ज्यादा इंतजार करने की हालत में नहीं हैं. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द घर भेजे जाने की मांग की है. एसडीएम सदर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में दो हज़ार के लगभग बिहार समेत अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूर फंसे हैं. केंद्र और राज्य सरकार के आदेश के बाद सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. गुरुवार को लगभग 1500 प्रवासी लोगों को चिन्हित किया गया है. सरकार के आदेश के बाद उन्हें जल्द से जल्द उन्हें वापस घर भेज दिया जायेगा.