ETV Bharat / state

गुलदार के अज्ञात व्यक्ति को निवाला बनाए जाने की सूचना से मचा हड़कंप, वन विभाग ने चलाया सर्च अभियान

अल्मोड़ा में गुलदार ने एक अज्ञात व्यक्ति के निवाला बनाए जाने की सूचना पर वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 21, 2023, 7:20 AM IST

अल्मोड़ा: लोअर माल रोड में गुलदार के अज्ञात व्यक्ति को जंगल की ओर घसीटकर ले जाने की सूचना पर हड़कंप मचा गया है. घटना की सूचना पर जहां लोगों में भय बना है. वहीं वन विभाग संशय की स्थिति में है. क्योंकि सर्च अभियान चलाने के बाद भी घटना की पुष्टि के लिए कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है.

दरअसल, अल्मोड़ा-कोसी राष्ट्रीय राजमार्ग में पांडेखोला के पास चल रहे सीवर लाइन निर्माण कार्य में कार्यरत ट्रैक्टर चालक सतवीर सिंह के अनुसार बीते दिन वह पांडेखोला से खोल्टा की ओर जा रहा था. इस दौरान उसने लाेअर माल रोड पर गुलदार को एक व्यक्ति को घसीटकर सड़क से नीचे जंगल की ओर ले जाते हुए देखा. जिस व्यक्ति को गुलदार ले जा रहा था, उसने सफेद कमीज व नीली पेंट पहनी हुई थी. जिसकी सूचना उसने तत्काल लोगों को दी. लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
पढ़ें-काशीपुर में खेतों में पहुंच रहा गुलदार, VIDEO में देखिए लाठी डंडों से कैसे भगाया

जैसे ही उसने इसकी जानकारी स्थानीय निवासी त्रिलोचन जोशी को दी जिसके बाद सूचना वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन एनडीआरएफ व पुलिस के सहयोग से शुरू किया. डेढ़ घंटे तक चले सर्च अभियान में कथित घटना की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. बारिश और अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया. वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि अभी तक घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है.
पढ़ें-अल्मोड़ा में गुलदार ने युवक को बनाया निवाला, फयाटनौला गांव में दहशत का माहौल

सर्च अभियान के दौरान न तो कहीं पर खून मिला है और न ही क्षेत्र में कोई पदचिह्न मिले हैं. उन्होंने बताया कि एक बार फिर आज सर्च अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस थाने में भी किसी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं है. इधर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने गुलदार के इंसान को निवाला बनाए जाने की संभावना पर वन विभाग और एनडीआरएफ टीम से सर्च अभियान जारी रखने व क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है.

गुलदार का मिला शव: सोमेश्वर कौसानी हाईवे पर भिकुलगाड़ के पास सड़क किनारे एक गुलदार का शव पड़ा मिला. हाईवे किनारे मृत मिले गुलदार के शरीर में चोट के निशान भी हैं. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कर जलाकर नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.

अल्मोड़ा: लोअर माल रोड में गुलदार के अज्ञात व्यक्ति को जंगल की ओर घसीटकर ले जाने की सूचना पर हड़कंप मचा गया है. घटना की सूचना पर जहां लोगों में भय बना है. वहीं वन विभाग संशय की स्थिति में है. क्योंकि सर्च अभियान चलाने के बाद भी घटना की पुष्टि के लिए कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है.

दरअसल, अल्मोड़ा-कोसी राष्ट्रीय राजमार्ग में पांडेखोला के पास चल रहे सीवर लाइन निर्माण कार्य में कार्यरत ट्रैक्टर चालक सतवीर सिंह के अनुसार बीते दिन वह पांडेखोला से खोल्टा की ओर जा रहा था. इस दौरान उसने लाेअर माल रोड पर गुलदार को एक व्यक्ति को घसीटकर सड़क से नीचे जंगल की ओर ले जाते हुए देखा. जिस व्यक्ति को गुलदार ले जा रहा था, उसने सफेद कमीज व नीली पेंट पहनी हुई थी. जिसकी सूचना उसने तत्काल लोगों को दी. लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
पढ़ें-काशीपुर में खेतों में पहुंच रहा गुलदार, VIDEO में देखिए लाठी डंडों से कैसे भगाया

जैसे ही उसने इसकी जानकारी स्थानीय निवासी त्रिलोचन जोशी को दी जिसके बाद सूचना वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन एनडीआरएफ व पुलिस के सहयोग से शुरू किया. डेढ़ घंटे तक चले सर्च अभियान में कथित घटना की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. बारिश और अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया. वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि अभी तक घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है.
पढ़ें-अल्मोड़ा में गुलदार ने युवक को बनाया निवाला, फयाटनौला गांव में दहशत का माहौल

सर्च अभियान के दौरान न तो कहीं पर खून मिला है और न ही क्षेत्र में कोई पदचिह्न मिले हैं. उन्होंने बताया कि एक बार फिर आज सर्च अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस थाने में भी किसी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं है. इधर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने गुलदार के इंसान को निवाला बनाए जाने की संभावना पर वन विभाग और एनडीआरएफ टीम से सर्च अभियान जारी रखने व क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है.

गुलदार का मिला शव: सोमेश्वर कौसानी हाईवे पर भिकुलगाड़ के पास सड़क किनारे एक गुलदार का शव पड़ा मिला. हाईवे किनारे मृत मिले गुलदार के शरीर में चोट के निशान भी हैं. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद गुलदार के शव का पोस्टमार्टम कर जलाकर नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.