अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में 17 अक्टूबर से अल्मोड़ा महोत्सव का आगाज होगा. यह कार्यक्रम चार दिन यानी 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें देश-विदेश के दिग्गज कलाकार अपनी कला का जादू बिखेरेंगे. जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने आज प्रेस वार्ता कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी.
बता दें कि अल्मोड़ा महोत्सव में बॉलीवुड के सिंगर कुणाल गांजावाला और श्रद्वा पंडित, मशहूर कव्वाली गायक वारसी ब्रदर्स, मिश्र तनुड़ा डांस ग्रुप के कलाकार अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे. महोत्सव में जहां बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे तो वहीं कुमाऊं की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी.
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि 17 अक्टूबर को महोत्सव का आगाज होगा. इसमें भारतीय राम कला केंद्र की रामलीला, स्कूली बच्चों की नृत्य प्रस्तुत मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी. 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें बॉलीवुड की म्यूजिकल नाइट में श्रृद्धा पंडित अपना प्रदर्शन करेंगे. 19 अक्टूबर को स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और पी के साकाल का मैजिक शो, हास्य कवि सम्मेलन के साथ ही कुनाल गंजावाला का स्टार नाइट होगी. 20 अक्टूबर को प्रियंका महर के साथ ही वारसी बंधुओं की कव्वाली नाइट होगी.