अल्मोड़ा: घाटे में चल रहे बीएसएनएल अब अपने खर्चे कम करने में जुटा है. इसी के तहत बीएसएनएल ने अब कुमाऊं के चार पहाड़ी जिलों का अल्मोड़ा में स्थित हेड ऑफिस का विलय हल्द्वानी दूरसंचार कार्यालय में करने का निर्णय लिया है. इसी के साथ ही यहां मौजूद महाप्रबंधक का पद भी समाप्त कर दिया जाएगा. इस निर्णय के बाद अल्मोड़ा समेत चारों जिलों के बीएसएनएल ऑफिस का हल्द्वानी स्थित महाप्रबंधक कार्यालय से संचालित होंगे.
अल्मोड़ा बीएसएनएल के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने बताया कि अल्मोड़ा महाप्रबंधक कार्यालय को हल्द्वानी में विलय करने का आदेश जारी हो गया है. आगामी 1 नवंबर को अल्मोड़ा में महाप्रबंधक का पद समाप्त हो जाएगा. इसके बाद अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत चारों जिलों के बीएसएनएल संबंधित कार्य हल्द्वानी महाप्रबंधक कार्यालय से संचालित होंगे.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का ऐलान- अब नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
उन्होंने बताया कि कार्यालय के हल्द्वानी विलय होने के बाद टेंडर प्रक्रिया, टावर लगाने समेत तमाम कार्यों के लिए पूरी योजना हल्द्वानी कार्यालय से संचालित की जाएगी. हालांकि, स्थानीय स्तर के कार्य अल्मोड़ा कार्यालय से ही हो सकेंगे. इससे घाटे में चल रहे बीएसएनएल के काफी खर्चे कम होने की उम्मीद लगाई जा रही है. अल्मोड़ा में अब तक तैनात बीएसएनएल के महाप्रबंधक एके गुप्ता का हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया गया है. आगामी 1 नवम्बर के बाद वह हरिद्वार का कार्यभार देखेंगे.