अल्मोड़ाः रानीखेत के चौबटिया छावनी में भारत और यूनाइटेड किंगडम के मध्य संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 'अजेय वॉरियर' चल रहा है. कंपनी स्तरीय सैन्य प्रशिक्षण के छठे संस्करण के तहत दोनों देशों की सेवाएं आतंकवाद की चुनौती और आंतरिक विद्रोह से निपटने की दिशा में उच्च कोटि की रणनीतिक तकनीकें एक-दूसरे से साझा कर रहीं हैं.
संयुक्त सैन्य अभियानों को अंजाम देने के लिए सेनाएं एक-दूसरे के ऑपरेशनल अनुभवों और तकनीकी को साझा कर रही हैं. संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगा.
चौबटिया छावनी में बीते 7 अक्टूबर से भारत और यूनाइटेड की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास चल रहा है. हालांकि सेना की ओर से युद्धाभ्यास की जानकारी और आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई गई. इधर, बुधवार को सेना की मध्य कमान के पत्र सूचना कार्यालय के पीआरओ की ओर से युद्धाभ्यास के विषय में जानकारी साझा की गई. जिसके मुताबिक भारत-यूके कंपनी स्तर का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण युद्धाभ्यास 'अजेय वॉरियर' का छठा संस्करण उत्तराखंड के चौबटिया में शुरू हुआ है.
20 अक्टूबर तक चलने वाला युद्धाभ्यास विदेशी राष्ट्रों के साथ अंतर-संचालनीयता और विशेषज्ञता साझा करने की पहल का हिस्सा है. युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की एक इन्फेंट्री कंपनी तथा यूके सेना की भी इतनी ही सैन्य टुकड़ी अपने-अपने सैन्य अभियानों के अनुभवों को साझा कर रहीं हैं. सेनाएं देश-विदेश में अपने-अपने युद्ध-ऑपरेशन के अनुभवों से एक-दूसरे को लाभान्वित करेंगी.
ये भी पढ़ेंः तस्वीरों में देखिए भारत और ब्रिटेन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अजेय वॉरियर'
संयुक्त सैन्य अभियानों को अंजाम देने के लिए सेनाएं एक-दूसरे के हथियारों, उपकरणों, रणनीति, तकनीकों और प्रक्रियाओं से भी परिचित हो रही हैं. इसके अलावा संयुक्त शस्त्र अवधारणा, संयुक्त बल में अनुभवों को साझा करने, ऑपरेशन लॉजिस्टिक्स आदि आपसी हित के अनुभवों को संयुक्त सेनाओं द्वारा साझा किया जा रहा है. इन विषयों पर विशेषज्ञ अकादमिक चर्चाओं की एक विस्तृत श्रृंखला आयोजित की जा रही है.