अल्मोड़ा: पिथौरागढ़-अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को आखिरकार केंद्र सरकार ने बड़ा दायित्व दे दिया है. अजय टम्टा को मोदी सरकार ने भारतीय खाद्य निगम का अध्यक्ष व पेट्रोलियम मंत्रालय की समिति का सदस्य बनाया है. अजय टम्टा को केंद्र सरकार द्वारा दायित्व से नवाजे जाने पर अल्मोड़ा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है.
पिछली मोदी सरकार में उत्तराखंड से एक मात्र मंत्री बने अजय टम्टा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री बनने से चूक गए. पिछली सरकार में अजय टम्टा को केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गया था, लेकिन इस बार मोदी सरकार अजय टम्टा को भारतीय खाद्य निगम का अध्यक्ष और पेट्रोलियम मंत्रालय की समिति का सदस्य बनाया है. इससे पहले पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत को भी मोदी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी थी.
पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार के ढाई सालः उपलब्धियों के साथ सीएम ने बताया- पूरा हुआ पहला वादा
जुलाई 1972 में अल्मोड़ा में जन्मे अजय टम्टा के राजनीतिक सफर पर एक नजर
- साल1996 में वह अल्मोड़ा से जिला पंचायत सदस्य चुने गए.
- साल 1997 में ही उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभाली.
- साल 2007 में अजय टम्टा सोमेश्वर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए.
- खंडूड़ी सरकार में राज्य मंत्री का प्रभार मिला.
- साल 2008 में वह उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बने.
- साल 2009 में उन्हें अल्मोड़ा लोकसभा सीट से टिकट मिला लेकिन वह कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से हार गए.
- साल 2012 में वह सोमेश्वर विधानसभा सीट से दोबारा विधायक चुने गए.
- उसके बाद 2014 में अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजीपी से टिकट मिला. जीत दर्ज की और केंद्र की मोदी सरकार में उन्हें केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गया.
- साल 2019 में अजय टम्टा ने दोबारा अल्मोड़ा संसदीय सीट से जीत दर्ज की.