ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: पेशी के दौरान हथकड़ी सहित फरार हुआ बंदी, तलाश में जुटी पुलिस

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पेशी पर लाया गया आरोपी हथकड़ी समेत फरार हो गया. आरोपी के पुलिस हिरासत से भागने की खबर मिलते ही उच्च अधिकारियों ने हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:36 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के पुलिस महकमे में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पेशी के लिए कोर्ट लेकर जाया जा रहा बंदी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस के हाथ-पैर फूल गए हैं. अब पुलिस टीम जगह-जगह आरोपित को खोजने में जुट गई है. फरार हुआ बदमाश दन्या क्षेत्र में रंजिशन दुकान में आग लगाने के अलावा बाइक चोरी जैसे अपराधों को अंजाम देने के आरोप में तीन दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था.

अल्मोड़ा प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि 6 टीमें कॉम्बिंग और 8 टीमों द्वारा नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश की जा रही है. आसपास के क्षेत्रों, जंगलों के साथ साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

बीते चार सितंबर को दन्या क्षेत्र में एक दुकान में अज्ञात शख्स ने आग लगा दी थी. वहीं क्षेत्र से एक बाइक भी चोरी हुई थी. बीते सोमवार को पुलिस ने आरोपित कमल सिंह ग्राम पोखरी दन्या निवासी को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने रंजिश में दुकान में आग लगाई थी. वहीं अपने दूसरे साथी के साथ बाइक भी चोरी की थी. इसके अलावा अपनी विवाहित बहन के प्रेमी को भी मारने के लिए क्षेत्र में गया था.
पढ़ें- शौक पूरा करने के लिए बने स्मगलर, 20 लाख की ड्रग्स के साथ दो छात्र गिरफ्तार

सोमवार को गिरफ्तारी के बाद अगले ही दिन मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद कमल को जेल भेज दिया था. गुरुवार को उसे पुलिस दोबारा पेशी के लिए न्यायालय लेकर गई थी. इसी दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मिकों को धक्का मार दिया, इस दौरान वह हथकड़ी समेत फरार होने में कामयाब हो गया.

अल्मोड़ा: जिले के पुलिस महकमे में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पेशी के लिए कोर्ट लेकर जाया जा रहा बंदी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस के हाथ-पैर फूल गए हैं. अब पुलिस टीम जगह-जगह आरोपित को खोजने में जुट गई है. फरार हुआ बदमाश दन्या क्षेत्र में रंजिशन दुकान में आग लगाने के अलावा बाइक चोरी जैसे अपराधों को अंजाम देने के आरोप में तीन दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था.

अल्मोड़ा प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि 6 टीमें कॉम्बिंग और 8 टीमों द्वारा नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश की जा रही है. आसपास के क्षेत्रों, जंगलों के साथ साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

बीते चार सितंबर को दन्या क्षेत्र में एक दुकान में अज्ञात शख्स ने आग लगा दी थी. वहीं क्षेत्र से एक बाइक भी चोरी हुई थी. बीते सोमवार को पुलिस ने आरोपित कमल सिंह ग्राम पोखरी दन्या निवासी को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने रंजिश में दुकान में आग लगाई थी. वहीं अपने दूसरे साथी के साथ बाइक भी चोरी की थी. इसके अलावा अपनी विवाहित बहन के प्रेमी को भी मारने के लिए क्षेत्र में गया था.
पढ़ें- शौक पूरा करने के लिए बने स्मगलर, 20 लाख की ड्रग्स के साथ दो छात्र गिरफ्तार

सोमवार को गिरफ्तारी के बाद अगले ही दिन मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद कमल को जेल भेज दिया था. गुरुवार को उसे पुलिस दोबारा पेशी के लिए न्यायालय लेकर गई थी. इसी दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मिकों को धक्का मार दिया, इस दौरान वह हथकड़ी समेत फरार होने में कामयाब हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.