अल्मोड़ाः गैरसैंण कमिश्नरी बनाकर अल्मोड़ा को उसमें शामिल करने के फैसले के खिलाफ अल्मोड़ा में आम आदमी पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना सातवें दिन भी जारी है. अल्मोड़ा के गांधी पार्क में आप के कार्यकर्ता विगत सात दिनों से दिन-रात धरने पर अडिग हैं. उनका कहना है कि जब तक सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती उनका धरना जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का होगा पुनर्वास, लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक
वहीं, आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी कहना है कि अल्मोड़ा जो कि कुमाऊं मंडल की आत्मा है, उसे सरकार ने बिना लोगों की राय लिए एक झटके में हटाकर नए मंडल में शामिल करने का जो फैसला लिया है, वह कुमाऊं के अस्तित्व को खत्म करने का फैसला है. उनका कहना है कि इसके खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है. इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी विगत 7 दिनों से बेमियादी धरने पर बैठी है. जब तक सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती, उनका धरना जारी रहेगा.