अल्मोड़ाः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. आज आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर 'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' कार्यक्रम के तहत अल्मोडा विधानसभा के लिए तलाड़ गांव से एक वीडियो वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
अल्मोड़ा विधानसभा के तलाड़ गांव में आज आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वीडियो वैन का शुभारंभ किया गया. जो पूरे विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर आप का प्रचार-प्रसार करेगी.
ये भी पढ़ेंः LS में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, SC से चारधाम रोड की चौड़ाई को लेकर मिलेगा पॉजिटिव क्लीयरेंस
इस मौके पर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत पिछले दिनों दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की थी. इसमें पूरे राज्य के 70 विधानसभा में वीडियो वैन के माध्यम से दिल्ली सरकार के द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों को उत्तराखंड की जनता को बताना है ताकि उत्तराखंड में पार्टी से अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.