अल्मोड़ा: जिले में आशा वर्करों का विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन रक्षाबंधन के दिन भी जारी रहा. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धरनास्थल पर पहुंच आशा वर्करों से मुलाकात की. इस दौरान AAP कार्यकर्ताओं ने सभी आशा बहनों से राखी बंधवाई और उनके प्रदर्शन को समर्थन भी दिया.
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा की सनातन धर्म में भाई-बहन के अटूट प्रेम रक्षाबंधन से बड़ा पर्व और कोई नही है. लेकिन भाजपा सरकार सनातनी धर्म के नाम पर भ्रम फैला रही है. प्रदेश सरकार आशा बहनों की मांगों को मानने को जरा भी तैयार नहीं है, जिसके कारण आशा बहनों को रक्षाबंधन के दिन भी धरने के लिए सड़कों पर बैठने को विवश होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: चुनावी समर में फ्री की घोषणाएं बनी 'हथियार', वोटरों को लुभाने में जुटी पार्टियां
वहीं, अमित जोशी ने कहा कि आज का दिन बड़ा महत्वपूर्ण दिन है. अगर प्रदेश सरकार आज के दिन आशा बहनों की सभी मांगें मान लेती, तो सरकार की तरफ से इन बहनों के लिए इससे बड़ा तोहफा और कुछ भी नहीं होता. लेकिन प्रदेश सरकार अपने अड़ियल रवैए से बाज ही नहीं आ रही है, जिसके हमारी आशा बहनों को धरना-प्रदर्शन के लिए सड़कों पर बैठना पड़ रहा है.