अल्मोड़ाः एसएसबी की बटालियन से एक जवान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. जिससे एसएसबी अफसरों व जवानों में हड़कंप मच गया. एसएसबी के अधिकारियों ने आनन-फानन में कोतवाली पहुंचकर जवान के गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर से एसएसबी की एक बटालियन अल्मोड़ा पहुंची थी. जो रात को एसएसबी में रूकी थी. जहां आज सुबह के रॉलकाल के वक्त एक जवान गायब मिला. वहीं बटालियन में 44 जवान शामिल थे.
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि एसएसबी की 11वीं बटालियन की एफ-कंपनी को जम्मू कश्मीर से डीडीहाट जाना था. जम्मू कश्मीर से चलकर यह कंपनी शुक्रवार दिन में अल्मोड़ा पहुंची और यही एसएसबी में रुकी. जहां रॉलकाल के दौरान जवान राजेंद्र चंद्र निवासी बेल गांव, थाना चिनारी, जिला उदयपुर (जम्मू कश्मीर) गायब मिला.
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर घुसैपठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
वहीं, जवान के लापता होने के बाद एसएसबी के अधिकारियों व जवानों में हड़कंप मच गया. काफी खोजबीन के बाद जब जवान नहीं मिला तो एसएसबी की ओर से इंस्पेक्टर भक्तदर्शन ने थाना कोतवाली अल्मोड़ा में जवान के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उधर, पुलिस ने जवान की तलाश के लिए एक टीम गठित की है. साथ ही पुलिस लापता जवान की तलाश में जुट गई है.