अल्मोड़ा: लॉकडाउन के बीच जंगली जानवर ज्यादा सक्रिय हो गए है. जंगली जानवर कभी सुनसान सड़कों पर तो कभी इंसानी बस्ती में घूमते दिखाई दे रहे है. ऐसे में अल्मोड़ा जिले के कठपुड़िया के पपोली गांव में रविवार सुबह गुलदार ने दो लोगों पर अचानक हमला कर दिया. जिससे पूर्व प्रधान राजेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, दूसरे व्यक्ति को भी चोटें आई हैं. वहीं घायलों को इलाज अस्पताल में जारी है.
जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे के करीब कठपुड़िया के पपोली गांव के महेन्द्र सिंह गायों को चराने छोड़ घर को वापस लौट रहे थे कि घर के पास ही घात लगाए गुलदार ने उनपर हमला कर दिया. काफी शोर गुल छोड़ कर गुलदार वहां से भाग निकला. जिसके बाद कुछ ही दूरी पर घर के पास मौजूद पूर्व प्रधान राजेन्द्र सिंह पर उसने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.
जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा दोनों को अस्पताल लाया गया. जहां घायलों का उपचार किया गया. वहीं, महेन्द्र सिंह को कम चोटें हैं. जबकि, राजेन्द्र सिंह के दोनों पैर और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं.
पढ़ें- 5 कोरोना संक्रमित जमातियों के मिलने से हड़कंप, भगत सिंह कॉलोनी को किया गया सील
वहीं, वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने बताया कि दोनों का उपचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि घायलों को पांच-पांच हजार रुपए की प्राथमिक सहायता दी गई है. साथ ही, वन विभाग की टीम को पिंजरे के साथ गांव में भेज दिया गया है. लेकिन, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.