ETV Bharat / state

घात लगाकर गुलदार ने किया हमला, गार्ड के साहस ने भागने को किया मजबूर

गुलदारों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है. वहीं गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं.  ताजा घटना में एक गुलदार ने द्वाराहाट स्थित बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) तैनात गार्ड पर हमला बोल दिया.

leopard attack
गुलदार ने किया हमला.
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 4:34 PM IST

अल्मोड़ा: जिले में गुलदारों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है. गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. ताजा घटना में एक गुलदार ने द्वाराहाट स्थित बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) तैनात गार्ड पर हमला बोल दिया. लेकिन गार्ड खीमानंद ने साहस दिखाते हुए गुलदार से भिड़ गए.खीमानंद के साहस ने गुलदार को भागने पर मजबूर कर दिया. गुलदार के हमले से खीमानंद का बांया हाथ जख्मी हुआ है.

जानकारी के अनुसार छतीना निवासी खीमानंद उपाध्याय बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) में बतौर सुरक्षा कर्मी तैनात है. सुबह के समय वह ड्यूटी के लिए जा रहा था. गौचर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक के समीप रास्ते में बैठे गुलदार ने उसपर हमला बोल दिया. हमले से खेत में गिर चुके खीमानंद पर गुलदार ने फिर छलांग लगाई.

ये भी पढ़ें: देवभूमि में बढ़ेगी ठंड, कई जिलों में बर्फबारी की संभावना

गार्ड ने भी साहस का परिचय दिया और तेंदुए को लात मारी और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने के बाद आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और तेंदुआ वहां से भाग गया. गुलदार के हमले से गार्ड के हाथों में पंजों के गहरे निशान हैं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.

अल्मोड़ा: जिले में गुलदारों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है. गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. ताजा घटना में एक गुलदार ने द्वाराहाट स्थित बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) तैनात गार्ड पर हमला बोल दिया. लेकिन गार्ड खीमानंद ने साहस दिखाते हुए गुलदार से भिड़ गए.खीमानंद के साहस ने गुलदार को भागने पर मजबूर कर दिया. गुलदार के हमले से खीमानंद का बांया हाथ जख्मी हुआ है.

जानकारी के अनुसार छतीना निवासी खीमानंद उपाध्याय बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) में बतौर सुरक्षा कर्मी तैनात है. सुबह के समय वह ड्यूटी के लिए जा रहा था. गौचर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक के समीप रास्ते में बैठे गुलदार ने उसपर हमला बोल दिया. हमले से खेत में गिर चुके खीमानंद पर गुलदार ने फिर छलांग लगाई.

ये भी पढ़ें: देवभूमि में बढ़ेगी ठंड, कई जिलों में बर्फबारी की संभावना

गार्ड ने भी साहस का परिचय दिया और तेंदुए को लात मारी और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने के बाद आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और तेंदुआ वहां से भाग गया. गुलदार के हमले से गार्ड के हाथों में पंजों के गहरे निशान हैं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.

Intro:
अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत गुलदारों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। अब एक गुलदार ने द्वाराहाट स्थित बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) तैनात गार्ड पर हमला बोल दिया लेकिन गार्ड खीमानंद ने साहस दिखाकर उससे भिड़कर गुलदार को भागने को मजबूर कर दिया। गुलदार के हमले से खीमानंद का बाया हाथ जख्मी हुआ है।
Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार छतीना निवासी खीमानंद उपाध्याय बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) में बतौर सुरक्षा कर्मी तैनात है। सुबह के समय वह ड्यूटी के लिए जा रहा था। गौचर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक के समीप रास्ते में बैठे गुलदार ने उसपर हमला बोल दिया। हमले से खेत में गिर चुके खीमानंद पर गुलदार ने फिर छलाग लगाई। गार्ड ने भी साहस का परिचय दिया और तेंदुए को लात मारी और जोर जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया । शोर मचाने के बाद आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए और तेंदुआ वहां से भाग गया। गुलदार के हमले से गार्ड के हाथों में पंजों के गहरे निशान हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

गुलदार के हमले से घायल खीमानंद ने बताया कि आक्रामक गुलदार ने नीचे गिराकर सीधे उसके गले पर वार किया। लेकिन उनके गले मे मफलर बधा था ,मफलर बंधा होने के कारण वह बच गए। गुलदार से हुई लड़ाई में गुलदार ने उनके बाये हाथ में घाव कर दिया। शोर मचाने पर गौचर के लोगों के पहुंचने से उसकी जान बच गई।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.