अल्मोड़ा: विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा का 99वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक महान कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर बोसी सेन स्मारक व्याख्यान का भी आयोजन किया गया. समारोह में कृषि क्षेत्र में अच्छा उत्पादन करने वाले पांच किसानों, वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया गया. इसके साथ ही पिछले वर्ष कृषि के क्षेत्र में विकसित उन्नत प्रजातियों पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा संस्थान द्वारा आधुनिक उन्नत कृषि यंत्रों एवं उन्नत बीजों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.
पढ़ें: उद्यान निदेशक बवेजा पर घोटाले का गंभीर आरोप, सेब, कीवी और हल्दी बीज में किए वारे-न्यारे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक एवं कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह ने आधुनिक कृषि के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुपोषण एक मुख्य समस्या है. खास तौर पर महिलाओं व बच्चों में कुपोषण की काफी शिकायत रहती है. उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा ऐसी फसलों को तैयार किया जा रहा है, जिसमें पोषक तत्वों की मात्रा अधिक हो.