अल्मोड़ा: जिला सहकारी बैंक की आज 50वीं सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा और विधायक रघुनाथ सिंह चौहान शामिल रहे. सामान्य निकाय बैठक में एक साल का आय-व्यय का लेखा-जोखा रखा गया. सहकारी बैंक के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना संकट के बीच आई आर्थिक सुस्ती के बावजूद बैंक ने 3 करोड़ 92 लाख का शुद्ध लाभ कमाया है.
इस मौके पर अल्मोड़ा-बागेश्वर बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल ने बताया कि 10 नए क्षेत्रों में बैंक अपनी शाखाएं खोलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण आई मंदी के बाद भी बैंक का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है. बैंक ने रोजगार के लिए जो ऋण दिया है, उसकी भी वसूली की जा चुकी है.
पढ़ें: दुष्कर्मी को फांसी की सजा के मामले में HC में सुनवाई, फास्ट ट्रैक कोर्ट से तलब किया रिकॉर्ड
बैंक के द्वारा पहाड़ में लोगों को रोजगार से जोड़कर पलायन को रोकने का काम किया जा रहा है. वहीं, उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष दान सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता की नई नीति लागू होने के साथ ग्रामीणों और गरीब तबके के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा.