ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में बारिश से हुआ 50 से 55 करोड़ रुपए का नुकसान - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है. हालांकि अब धीरे-धीरे जन-जीवन पटरी पर लौटने लगा है. शासन और प्रशासन आपदा में हुए नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं. अल्मोड़ा में आपदा से करीब 50-55 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

अल्मोड़ा
अल्मोड़ा
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 3:14 PM IST

अल्मोड़ा: बीते दिनों हुई बारिश ने उत्तराखंड को काफी नुकसान पहुंचाया है. जगह-जगह सड़कें टूट गई हैं. इसके अलावा बिजली और पेयजल लाइनें भी ध्वस्त हो गई हैं. अल्मोड़ा जिला प्रशासन भी नुकसान का आकलन करने में जुटा है. जिले में अभीतक बारिश से 50 से 55 करोड़ के नुकसान का आकलन किया गया है.

अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि जनपद में विगत दिनों भारी बारिश के कारण आई आपदा से सार्वजनिक संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा चुका है. नुकसान की रिपोर्ट जल्द ही शासन को भेजी जाएगी.

पढ़ें- पेयजल की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने अजय भट्ट को खूब सुनाई खरी खोटी, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अभी तक के आकलन में अल्मोड़ा जिले में 50 से 55 करोड़ का नुकसान हुआ है. बारिश से जिले में सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों को हुआ है. जिले में राष्ट्रीय, राज्य व ग्रामीण कुल 157 सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं, जिसमें करीब 30 करोड़ का नुकसान हुआ है.

वहीं बिजली विभाग को ही करीब 1.5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिले के अल्मोड़ा डिविजन में 1 करोड़ से अधिक, रानीखेत डिवीजन में 20 लाख जबकि भिकियासैंण डिवीजन में 24 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

अल्मोड़ा डिवीजन के अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि आपदा से अल्मोड़ा डिवीजन में बिजली विभाग को 1 करोड़ की क्षति हुई है. भू धंसाव के कारण कई जगहों पर बिजली के पोल गिर गये हैं. इससे तारों को भी नुकसान हुआ है, जबकि कई जगह ट्रांस्फार्मर फुंक गये हैं. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिले में लगभग सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सूचारू कर दी गई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या को जल्द दुरुस्त कर दिया जायेगा.

अल्मोड़ा: बीते दिनों हुई बारिश ने उत्तराखंड को काफी नुकसान पहुंचाया है. जगह-जगह सड़कें टूट गई हैं. इसके अलावा बिजली और पेयजल लाइनें भी ध्वस्त हो गई हैं. अल्मोड़ा जिला प्रशासन भी नुकसान का आकलन करने में जुटा है. जिले में अभीतक बारिश से 50 से 55 करोड़ के नुकसान का आकलन किया गया है.

अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि जनपद में विगत दिनों भारी बारिश के कारण आई आपदा से सार्वजनिक संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा चुका है. नुकसान की रिपोर्ट जल्द ही शासन को भेजी जाएगी.

पढ़ें- पेयजल की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने अजय भट्ट को खूब सुनाई खरी खोटी, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अभी तक के आकलन में अल्मोड़ा जिले में 50 से 55 करोड़ का नुकसान हुआ है. बारिश से जिले में सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों को हुआ है. जिले में राष्ट्रीय, राज्य व ग्रामीण कुल 157 सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं, जिसमें करीब 30 करोड़ का नुकसान हुआ है.

वहीं बिजली विभाग को ही करीब 1.5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिले के अल्मोड़ा डिविजन में 1 करोड़ से अधिक, रानीखेत डिवीजन में 20 लाख जबकि भिकियासैंण डिवीजन में 24 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

अल्मोड़ा डिवीजन के अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि आपदा से अल्मोड़ा डिवीजन में बिजली विभाग को 1 करोड़ की क्षति हुई है. भू धंसाव के कारण कई जगहों पर बिजली के पोल गिर गये हैं. इससे तारों को भी नुकसान हुआ है, जबकि कई जगह ट्रांस्फार्मर फुंक गये हैं. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिले में लगभग सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सूचारू कर दी गई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या को जल्द दुरुस्त कर दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.