रानीखेत: सेना की ओपन भर्ती के लिए सोमनाथ मैदान में नैनीताल जिले के कोश्याकुटोली, बेतालघाट, कालाढूंगी और लालकुआं तहसीलों के युवकों की भर्ती हुई. भर्ती के लिए सुबह से ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. कुल 1390 युवकों को दौड़ लगाने का मौका मिला. जिसमें से 410 युवक दौड़ में सफल रहे. बता दें कि, एआरओ अल्मोड़ा की तरफ से आयोजित यह भर्ती रैली 10 मार्च तक आयोजित होगी.
कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में आयोजित भर्ती रैली के लिए तहसीलवार युवकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. शनिवार कोश्याकुटोली , बेतालघाट, कालाढूंगी और लालकुआं तहसील के 1390 ने दौड़ लगाई. जिसमें 410 युवकों ने दौड़ निकाली. भर्ती के लिए 1600 युवकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था. मैदान के गेट पर तड़के ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. सबसे पहले आवेदन पत्रों और कोरोना रिपोर्ट देखी गई.
इसके बाद शैक्षिक प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की गई. दौड़ में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप जोख का सिलसिला भी देर तक चलता रहा. डायरेक्टर एआरओ कर्नल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भर्ती रैली शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है. केआरसी, सिविल प्रशासन का सहयोग मिल रहा है. बता दें कि रैली का समय-समय पर सेना के उच्चाधिकारी भी निरीक्षण कर रहे हैं. शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है.
7 मार्च को होगी अल्मोड़ा जिले के युवाओं की भर्ती
रविवार यानी 7 मार्च को सेना की ओपन भर्ती रैली में अल्मोड़ा जिले के युवा दौड़ेंगे. अल्मोड़ा के युवक रानीखेत पहुंच गए हैं. भर्ती के चलते आजकल बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है. वहीं नगर के सभी होटल भरे हुए है. साथ ही रेस्टोरेंट्स में भी खाना खाने के लिए युवाओं की भीड़ लग रही है.
पढ़ें: चमोली आपदा में क्षतिग्रस्त ऋषिगंगा बेली ब्रिज पर आवाजाही शुरू, सेना के वाहनों को अनोखी सलामी
12 मार्च को उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के युवाओं की डी फार्मा ट्रेड भर्ती का आयोजन की जाएगी. भर्ती अधिकारी निदेशक भूपेंद्र सिंह ने युवाओं से कहा कि वह दलालों से सावधान रहें. भर्ती सेना के सोमनाथ मैदान में होगी. भर्ती में आने वाले युवाओं को कोरोना जांच का प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है. रिर्पोट दिखाने के बाद ही अभ्यर्थी को मैदान में प्रवेश दिया जाएगा.