ETV Bharat / state

भारतीय सेना में शामिल हुए 168 नए जांबाज, KRC रानीखेत में ली देश सेवा की शपथ - रानीखेत ताजा समाचार टुडे

कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत (Kumaon Regiment Center Ranikhet) में 34 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद देश की आन-बान-शान की रक्षा करने की शपथ लेते हुए (168 recruits became jawan) 168 रिक्रूट सेना के अभिन्न अंग बन गए. मुख्य अतिथि केआरसी के डिप्टी कमांडेंट कर्नल एसके यादव ने परेड की सलामी ली.

Kumaon Regiment Center Ranikhet
कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 3:08 PM IST

रानीखेत: कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत (Kumaon Regiment Center Ranikhet) में कुमाऊं और नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर देश की आन, बान और शान की रक्षा का संकल्प लेकर (168 recruits become army jawan) 168 नए जांबाज जवान भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए. मुख्य अतिथि केआरसी के डिप्टी कमांडेंट कर्नल एसके यादव ने परेड की सलामी ली.

उन्होंने रेजीमेंट के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए नव प्रशिक्षित जवानों से रेजीमेंट की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में आयोजित कुमाऊं और नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि केआरसी डिप्टी कमांडेंड कर्नल यादव ने परेड का निरीक्षण किया. नव प्रशिक्षित जवानों की विभिन्न टुकड़ियों ने रेजीमेंट बैंड की देश भक्ति स्वर लहरियों के बीच शानदार मार्च पास्ट निकाल और मुख्य अतिथि को सलामी दी.
पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, उत्तराखंड के चौमुखी विकास पर हुई चर्चा

धर्मगुरु सूबेदार मेजर दिनेश चंद्र जोशी ने राष्ट्र ध्वज व धर्मग्रंथों को साक्षी रख जवानों को देश सेवा की शपथ दिलाई. कसम परेड में नव प्रशिक्षित जवानों ने जैसे ही अंतिम पग पार किया, वे भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए. शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी कमांडेंट कर्नल यादव ने कहा कि सेना में शामिल होकर जवानों ने अपने जीवन का सर्वोच्च निर्णय लिया है. उन्होंने जवानों से देश व सीमाओं की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के लिए भी तत्पर रहने का आह्वान किया.

इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल स्थान पाने वाले प्रापकों को उत्कृष्ट मेडल देकर सम्मानित किया. नौ महीने के कठिन परिश्रम और प्रशिक्षण के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में सिपाही अनूप सिंह, ऋतिक भट्ट, अंकित सामंत, कमलेश सिंह और सिकंदर पंवार शामिल रहे. परेड का नेतृत्व अनूप सिंह ने किया. परेड अधिकारी मेजर आशुतोष शंकर रहे. प्रशिक्षण बटालियन कमांडर कर्नल सुनील कटारिया ने भी परेड की सलामी ली.

रानीखेत: कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत (Kumaon Regiment Center Ranikhet) में कुमाऊं और नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर देश की आन, बान और शान की रक्षा का संकल्प लेकर (168 recruits become army jawan) 168 नए जांबाज जवान भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए. मुख्य अतिथि केआरसी के डिप्टी कमांडेंट कर्नल एसके यादव ने परेड की सलामी ली.

उन्होंने रेजीमेंट के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए नव प्रशिक्षित जवानों से रेजीमेंट की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में आयोजित कुमाऊं और नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि केआरसी डिप्टी कमांडेंड कर्नल यादव ने परेड का निरीक्षण किया. नव प्रशिक्षित जवानों की विभिन्न टुकड़ियों ने रेजीमेंट बैंड की देश भक्ति स्वर लहरियों के बीच शानदार मार्च पास्ट निकाल और मुख्य अतिथि को सलामी दी.
पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, उत्तराखंड के चौमुखी विकास पर हुई चर्चा

धर्मगुरु सूबेदार मेजर दिनेश चंद्र जोशी ने राष्ट्र ध्वज व धर्मग्रंथों को साक्षी रख जवानों को देश सेवा की शपथ दिलाई. कसम परेड में नव प्रशिक्षित जवानों ने जैसे ही अंतिम पग पार किया, वे भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए. शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी कमांडेंट कर्नल यादव ने कहा कि सेना में शामिल होकर जवानों ने अपने जीवन का सर्वोच्च निर्णय लिया है. उन्होंने जवानों से देश व सीमाओं की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के लिए भी तत्पर रहने का आह्वान किया.

इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल स्थान पाने वाले प्रापकों को उत्कृष्ट मेडल देकर सम्मानित किया. नौ महीने के कठिन परिश्रम और प्रशिक्षण के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में सिपाही अनूप सिंह, ऋतिक भट्ट, अंकित सामंत, कमलेश सिंह और सिकंदर पंवार शामिल रहे. परेड का नेतृत्व अनूप सिंह ने किया. परेड अधिकारी मेजर आशुतोष शंकर रहे. प्रशिक्षण बटालियन कमांडर कर्नल सुनील कटारिया ने भी परेड की सलामी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.