सोमेश्वर: ल्वेशाल के प्राचीन हरज्यू मंदिर में 11 दिवसीय बैसी पूजन कार्यक्रम शुरू हो गया है. जिसके तहत आधा दर्जन से अधिक देवी देवताओं ने अवतरित होकर धूणी में ग्रामीणों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया.
ल्वेशाल गांव के प्राचीन हरज्यू मंदिर में बैसी पूजन कार्यक्रम का शुभारम्भ हो गया है. इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर भव्य कलश यात्रा निकाली और देव डंगरियों को देव स्नान कराया गया. गुरुवार की सुबह विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाएगी कांग्रेस, चार्टशीट बनाने के लिए कमेटी का गठन
बैसी पूजन में हरज्यू देवता, गोल्ज्यू, भण्डारी, लकड़वावीर, कलवावीर, कालिका माता अवतरित हुई हैं. 24 जनवरी तक सुबह शाम मन्दिर की धूणी में जागर लगाई जायेगी. जिसमें अवतरित देवता ग्रामीणों को सुख, समृद्धि का आशीर्वाद देने के अलावा आसुरी शक्तियों से उनकी रक्षा करने की भभूति लगाएंगे. देव डंगरियों में आनंद सिंह, शिव सिंह, खीम सिंह, तिल राम, हरीश राम तथा देवकी देवी के शरीर में देवता अवतरित हुए हैं.