ETV Bharat / sitara

अमिताभ बच्चन ने शुरू की केबीसी की शूटिंग, प्रशंसको को धन्यवाद दिया

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 6:07 PM IST

लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' जल्द शुरू होने वाला है. इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है. अमिताभ बच्चन ने केबीसी से जुड़ी यादों को लेकर कुछ पोस्ट साझा किए हैं.

kbc
kbc

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन 21 वर्षों से जारी अपने लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन की शुरुआत की और इस दौरान व इससे जुड़ी यादों में खो गए. बच्चन ने निरंतर प्यार एवं सहयोग के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया.

बच्चन (78) ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर सेट की तस्वीरें डालीं.

मंगलवार को शो के 13 वें सीजन के लिए शूटिंग शुरू करने वाले मेगास्टार ने लिखा, 2000 से उस कुर्सी की तरफ नजर दौड़ता हूं... 21 साल हो गए.. इस दौरान जो भी साथ आये , उनसभी के प्रति आभार.

बच्चन 2000 में इस शो की शुरुआत के साथ से ही इसकी मेजबानी करते आए हैं. बस 2007 ही अपवाद था जब इसकी मेजबानी सुपरस्टार शाहरूख ने की थी.

पढ़ें :- 23 किमी पैदल चलकर गणपति बप्पा की शरण में पहुंचा 'शेरशाह' एक्टर, देखें वीडियो

सोनी टीवी ने मंगलवार देर शाम घोषणा की कि यह शो 23 अगस्त से प्रसारित होगा.

बच्चन की कई फिल्में भी आने वाली हैं इनमें 'चेहरे', नागराज मंजुले की 'झुंड' और करण जौहर के सहयोग से बनी बनी 'ब्रह्मास्त्र' और अजय देवगन के निर्देशन वाली 'मेडे' हैं.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन 21 वर्षों से जारी अपने लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन की शुरुआत की और इस दौरान व इससे जुड़ी यादों में खो गए. बच्चन ने निरंतर प्यार एवं सहयोग के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया.

बच्चन (78) ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर सेट की तस्वीरें डालीं.

मंगलवार को शो के 13 वें सीजन के लिए शूटिंग शुरू करने वाले मेगास्टार ने लिखा, 2000 से उस कुर्सी की तरफ नजर दौड़ता हूं... 21 साल हो गए.. इस दौरान जो भी साथ आये , उनसभी के प्रति आभार.

बच्चन 2000 में इस शो की शुरुआत के साथ से ही इसकी मेजबानी करते आए हैं. बस 2007 ही अपवाद था जब इसकी मेजबानी सुपरस्टार शाहरूख ने की थी.

पढ़ें :- 23 किमी पैदल चलकर गणपति बप्पा की शरण में पहुंचा 'शेरशाह' एक्टर, देखें वीडियो

सोनी टीवी ने मंगलवार देर शाम घोषणा की कि यह शो 23 अगस्त से प्रसारित होगा.

बच्चन की कई फिल्में भी आने वाली हैं इनमें 'चेहरे', नागराज मंजुले की 'झुंड' और करण जौहर के सहयोग से बनी बनी 'ब्रह्मास्त्र' और अजय देवगन के निर्देशन वाली 'मेडे' हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.