ETV Bharat / state

नाबालिग पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, दिल्ली के संगम विहार में बदमाशों ने किया सनसनीखेज मर्डर - Sangam Vihar minor murder - SANGAM VIHAR MINOR MURDER

Minor murdered by stabbing in Sangam Vihar: दिल्ली के संगम विहार में कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू गोदकर एक नाबालिक की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

संगम विहार में चाकू गोदकर नाबालिक की हत्या
संगम विहार में चाकू गोदकर नाबालिक की हत्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2024, 10:42 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में नाबालिग लड़के की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से ज्यादा लड़कों ने नाबालिग पर हमला किया. मृतक की पहचान 17 वर्षीय इरफान के रूप में हुई है. परिवार वालों के अनुसार, कुछ दिन पहले ही इरफान ऑब्जर्वेशन होम से छूट कर आया था. झगड़े के किसी मामले में उसे पुलिस ने पकड़ा था.

एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने बताया कि शाम 6:30 बजे पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. मौके पर जब पुलिस टीम पहुंची देखा एक लड़के को स्टेप इंजरी है. कई बार उसके शरीर पर चाकू से वार किया गया था. पूछताछ में लोग बता रहे हैं कि कई लड़के थे, जिन्होंने हमला किया. इस मामले में इरफान के चचेरे भाई समीर ने बताया कि एक-दो दिन पहले इसका किसी से झगड़ा हुआ था.

संगम विहार में चाकू गोदकर नाबालिक की हत्या (ETV BHARAT)

वहीं, इरफान की बहन ने बताया कि वह ड्यूटी करती है. शाम में उसकी बड़ी बहन का फोन आया कि इरफान को किसी ने चाकू मार दिया है. इस सूचना के बाद जब वह मौके पहुंची तो पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है. वह कोई काम नहीं करता था. घर पर ही रहता था. चाचा सफीक ने बताया कि कुछ दिन पहले लड़ाई झगड़े में वह ऑब्जर्वेशन होम गया था. आज यह बी ब्लॉक की तरफ से वारदात वाली जगह आया था. किसी दोस्त से मिलने के दौरान उस पर हमला किया गया.

पुलिस का कहना है कि मामले में ऑपरेशन सेल टीम को लगा दिया गया है. इसमें स्पेशल स्टाफ एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड इत्यादि की टीम शामिल है. सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से छानबीन की जा रही है. फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. परिवार वालों और मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. अभी यह कहना मुश्किल है कि हत्या का कारण क्या है? छानबीन के बाद ही सब पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में नाबालिग लड़के की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से ज्यादा लड़कों ने नाबालिग पर हमला किया. मृतक की पहचान 17 वर्षीय इरफान के रूप में हुई है. परिवार वालों के अनुसार, कुछ दिन पहले ही इरफान ऑब्जर्वेशन होम से छूट कर आया था. झगड़े के किसी मामले में उसे पुलिस ने पकड़ा था.

एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने बताया कि शाम 6:30 बजे पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. मौके पर जब पुलिस टीम पहुंची देखा एक लड़के को स्टेप इंजरी है. कई बार उसके शरीर पर चाकू से वार किया गया था. पूछताछ में लोग बता रहे हैं कि कई लड़के थे, जिन्होंने हमला किया. इस मामले में इरफान के चचेरे भाई समीर ने बताया कि एक-दो दिन पहले इसका किसी से झगड़ा हुआ था.

संगम विहार में चाकू गोदकर नाबालिक की हत्या (ETV BHARAT)

वहीं, इरफान की बहन ने बताया कि वह ड्यूटी करती है. शाम में उसकी बड़ी बहन का फोन आया कि इरफान को किसी ने चाकू मार दिया है. इस सूचना के बाद जब वह मौके पहुंची तो पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है. वह कोई काम नहीं करता था. घर पर ही रहता था. चाचा सफीक ने बताया कि कुछ दिन पहले लड़ाई झगड़े में वह ऑब्जर्वेशन होम गया था. आज यह बी ब्लॉक की तरफ से वारदात वाली जगह आया था. किसी दोस्त से मिलने के दौरान उस पर हमला किया गया.

पुलिस का कहना है कि मामले में ऑपरेशन सेल टीम को लगा दिया गया है. इसमें स्पेशल स्टाफ एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड इत्यादि की टीम शामिल है. सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से छानबीन की जा रही है. फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. परिवार वालों और मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. अभी यह कहना मुश्किल है कि हत्या का कारण क्या है? छानबीन के बाद ही सब पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.