हैदराबाद : अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. अभिनेत्री को फैंस उनके स्टाइलिश लुक और हॉटनेस के लिए काफी पसंद करते है. अभिनेत्री हिना ने टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस शो में उन्होंने 'अक्षरा' का किरदार निभाया. जिसे लोगों ने खूब पंसद किया था. अभिनेत्री ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट की फोटो शेयर की है. जिसे उनके फैंस काफी पंसद कर रहे हैं.
![हिना खान ( फोटो इंस्टाग्राम से)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12850613_ba.jpg)
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सात तस्वीरे साझा की है. इन तस्वीरों में अभिनेत्री सिल्वर कलर की सिमर की शानदार सी साड़ी पहनी हुई है. उनका ये साड़ी का लुक जबरदस्त लग रहा है. फोटो में उनके द्वारा दिए गए पोज भी शानदार लग रहे है.
![हिना खान ( फोटो इंस्टाग्राम से)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12850613_ta.jpg)
फोटो शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- 'परम सुंदरी, देसी गर्ल.. ओह रुको रुको अपने बारे में बात नहीं कर रही हूं ..ये सिर्फ इंट्रो गाने थे जो उन्होंने मेरे लिए बजाए थे..और वैसे भी जाहिर करने की क्या बात है'. हिना की इन फोटो पर अब तक 464 हजार लाइक और 4,069 कमेंट आ चुके है. वहीं फैंस भी उनकी फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Gorgeous as always', तो दूसरे ने कहा 'आप तो सच मे परम सुंदरी हो'
![हिना खान ( फोटो इंस्टाग्राम से)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12850613_ta.jpg)
ये भी पढ़ें : कार्तिक आर्यन ने फिर शुरू की 'भूल भुलैया-2' की शूटिंग
गौरतलब है कि अभिनेत्री हिना खान ने टीवी के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें कई बड़े सीरियल्स में देखा गया. साथ ही हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं.
![हिना खान ( फोटो इंस्टाग्राम से)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12850613_i.jpg)
हाल ही में उनका सॉन्ग 'बारिश बन जाना' रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था. अब वो सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश अंदाज से लोगों को दीवाना बना रही हैं.